ETV Bharat / state

लालकुआं से इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू, हावड़ा एक्सप्रेस हुई रवाना - त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन

लालकुआं रेलवे स्टेशन से आज विद्युत ट्रेन का संचालन विधिवत शुरू हो गया. लालकुआं से हावड़ा को जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन विद्युत इंजन द्वारा किया गया. इसके साथ ही कुमाऊं में लालकुआं दूसरा रेलवे स्टेशन बन गया, जहां से विद्युत ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो गया है.

Haldwani Electric train started
लालकुआं से इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 10:43 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन लालकुआं से आज विद्युत ट्रेन का संचालन विधिवत शुरू हो गया. कुमाऊं मंडल में टनकपुर रेलवे स्टेशन के बाद अब लालकुआं से भी इलेक्ट्रिक ट्रेन चलना प्रारंभ हो गया. शनिवार को लालकुआं से हावड़ा को जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन विद्युत इंजन द्वारा किया गया. इसके साथ ही कुमाऊं में लालकुआं दूसरा रेलवे स्टेशन बन गया, जहां से विद्युत ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो गया है.

टनकपुर से भी त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन विद्युत इंजन द्वारा किया जाता है और अन्य पैसेंजर ट्रेन भी संचालित होती है. रेलवे ने इसे अपनी उपलब्धि बताते हुए कहा इज्जतनगर मंडल हरित ऊर्जा के अधिकाधिक उपयोग के क्षेत्र में अग्रसर है. इसके निमित मंडल के कुल 1018.11 रूट किलोमीटर में से 795.76 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने योजनाओं की प्रगति को लेकर की समीक्षा बैठक

भोजीपुरा-लालकुआं 65 किलोमीटर रेलखंड के विद्युतीकरण के बाद अब इस रेलखंड पर विद्युत ट्रैक्शन से गाड़ियों का संचालन प्रारंभ कर किया जा चुका है. इसी कड़ी में शनिवार को हफ्ते में एक दिन चलने वाली गाड़ी संख्या 12354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन इलेक्ट्रिक इंजन से किया गया. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि बरेली सिटी से लालकुआं के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05327/05328 का संचालन भी इलेक्ट्रिक पावर से प्रारंभ कर दिया गया है. अन्य गाड़ियों का भी संचालन अब इलेक्ट्रिक पावर इंजन से प्रारंभ होने जा रहा है.

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन लालकुआं से आज विद्युत ट्रेन का संचालन विधिवत शुरू हो गया. कुमाऊं मंडल में टनकपुर रेलवे स्टेशन के बाद अब लालकुआं से भी इलेक्ट्रिक ट्रेन चलना प्रारंभ हो गया. शनिवार को लालकुआं से हावड़ा को जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन विद्युत इंजन द्वारा किया गया. इसके साथ ही कुमाऊं में लालकुआं दूसरा रेलवे स्टेशन बन गया, जहां से विद्युत ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो गया है.

टनकपुर से भी त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन विद्युत इंजन द्वारा किया जाता है और अन्य पैसेंजर ट्रेन भी संचालित होती है. रेलवे ने इसे अपनी उपलब्धि बताते हुए कहा इज्जतनगर मंडल हरित ऊर्जा के अधिकाधिक उपयोग के क्षेत्र में अग्रसर है. इसके निमित मंडल के कुल 1018.11 रूट किलोमीटर में से 795.76 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने योजनाओं की प्रगति को लेकर की समीक्षा बैठक

भोजीपुरा-लालकुआं 65 किलोमीटर रेलखंड के विद्युतीकरण के बाद अब इस रेलखंड पर विद्युत ट्रैक्शन से गाड़ियों का संचालन प्रारंभ कर किया जा चुका है. इसी कड़ी में शनिवार को हफ्ते में एक दिन चलने वाली गाड़ी संख्या 12354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन इलेक्ट्रिक इंजन से किया गया. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि बरेली सिटी से लालकुआं के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05327/05328 का संचालन भी इलेक्ट्रिक पावर से प्रारंभ कर दिया गया है. अन्य गाड़ियों का भी संचालन अब इलेक्ट्रिक पावर इंजन से प्रारंभ होने जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.