हल्द्वानी: निर्वाचन विभाग की इजाजत के बिना जनसभा करना कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को महंगा पड़ गया है. अब मामले में निर्वाचन विभाग ने हरीश रावत को नोटिस जारी कर 2 दिनों में जवाब मांगा है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर रावत के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- GPS से रखी जायेगी अधिकारियों और ईवीएम पर नजर, लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद
जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद सुमन ने बताया कि नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने बुधवार शाम नैनीताल जिले के जोलकोट में एक जनसभा की थी. जिसकी अनुमति नहीं दी गई थी. इसके बाद बीजेपी के मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार से मामले की शिकायत की. मामला आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ा होने के चलते हरीश रावत को नोटिस देकर 30 मार्च तक जवाब मांगा गया है.
वहीं, दूसरी ओर जिला निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को हल्द्वानी के नगर निगम सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ चुनाव करवाने के निर्देश दिए गए. वहीं जनप्रतिनिधियों और नेताओं को आचार संहिता के दायरे में रहकर प्रचार करने के लिए निर्देशित किया गया.