हल्द्वानी: राजपुरा में एक ई-रिक्शा चालक ने फंदे से लटककर जान दे दी. बताया जा रहा है कि वो काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. उधर, मुखानी में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. महिला का पति घायल हो गया.
राजपुरा पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल के मुताबिक, रविवार देर रात राजू आर्या (26) का शव घर में पंखे से लटका हुआ मिला. जिसे देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उसे सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में रेप का आरोपी गिरफ्तार, पहले कराया गर्भपात फिर 4 लाख रुपए भी हड़पे
बताया जा रहा है कि राजू का बड़ा भाई 3 साल पहले ही खुदकुशी कर चुका है. जबकि, राजू आर्या ई-रिक्शा चलाता था. वो काफी दिनों से तनाव में था. फिलहाल, मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः ज्योति देवी आत्महत्या केसः बागेश्वर का राजेश देहरादून से गिरफ्तार, फेसबुक पर करता था तंग
ट्रक ने महिला को कुचलाः मुखानी थाना क्षेत्र के आम्रपाली इंस्टीट्यूट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार 25 वर्षीय निर्मला देवी ट्रक के नीचे आ गई. उसका पति मामूली रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि दंपति रुद्रपुर से हल्द्वानी आ रहे थे. इस दौरान ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.