ETV Bharat / state

Haldwani Suicide: छोटे भाई की आत्महत्या से दुखी बड़े भाई की हार्ट अटैक से गई जान, होली पर कोहराम - राजपुरा चौकी प्रभारी दिनेश जोशी

छोटे भाई की मौत की खबर सुनकर बड़े भाई की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई है. होली वाले दिन दो मौतों से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 2:20 PM IST

हल्द्वानी: होली वाले दिन एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटकर गिरा है. हल्द्वानी के राजपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रिक्शा चालक अनिल सक्सेना ने होली खेलने के बाद पारिवारिक विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार में छोटे भाई की मौत का सदमा बड़ा भाई भी बर्दाश्त नहीं कर सका और उसकी भी हार्ट अटैक से मौत हो गई.

दरअसल वनभूलपुरा के रहने वाले अरुण कुमार सक्सेना होली के दिन गृह क्लेश के चलते अपनी जान दे दी. इसकी खबर बड़े भाई को मिली. खबर मिलते ही बड़े भाई अनूप कुमार सक्सेना को गहरा सदमा लग गया. अचानक खबर सुनने के बाद बाइक चला रहे अनूप कुमार सक्सेना की हार्ट अटैक पड़ गया. आनन-फानन में लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: Haridwar shops fire: हरिद्वार में आग से 8 दुकानें स्वाहा, अग्निकांड से लाखों का नुकसान

एक ही परिवार में दो भाइयों की मौत से घर में मातम का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक अनिल सक्सेना तीन भाई थे. इस घटना में दो भाइयों की मौत हो गई है. इसके बाद सबसे छोटे भाई पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ गई है.

राजपुरा चौकी प्रभारी दिनेश जोशी का कहना है कि अरुण सक्सेना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं परिजनों से पूछताछ की जा रही है. दूसरे भाई अनूप कुमार सक्सेना की मौत उत्तर प्रदेश के बहेड़ी में हुई है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि तीनों भाई एक साथ एक ही मकान में रहते थे. वहीं, दो भाइयों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

हल्द्वानी: होली वाले दिन एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटकर गिरा है. हल्द्वानी के राजपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रिक्शा चालक अनिल सक्सेना ने होली खेलने के बाद पारिवारिक विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार में छोटे भाई की मौत का सदमा बड़ा भाई भी बर्दाश्त नहीं कर सका और उसकी भी हार्ट अटैक से मौत हो गई.

दरअसल वनभूलपुरा के रहने वाले अरुण कुमार सक्सेना होली के दिन गृह क्लेश के चलते अपनी जान दे दी. इसकी खबर बड़े भाई को मिली. खबर मिलते ही बड़े भाई अनूप कुमार सक्सेना को गहरा सदमा लग गया. अचानक खबर सुनने के बाद बाइक चला रहे अनूप कुमार सक्सेना की हार्ट अटैक पड़ गया. आनन-फानन में लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: Haridwar shops fire: हरिद्वार में आग से 8 दुकानें स्वाहा, अग्निकांड से लाखों का नुकसान

एक ही परिवार में दो भाइयों की मौत से घर में मातम का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक अनिल सक्सेना तीन भाई थे. इस घटना में दो भाइयों की मौत हो गई है. इसके बाद सबसे छोटे भाई पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ गई है.

राजपुरा चौकी प्रभारी दिनेश जोशी का कहना है कि अरुण सक्सेना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं परिजनों से पूछताछ की जा रही है. दूसरे भाई अनूप कुमार सक्सेना की मौत उत्तर प्रदेश के बहेड़ी में हुई है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि तीनों भाई एक साथ एक ही मकान में रहते थे. वहीं, दो भाइयों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.