रामनगर: 30मार्च को प्रदेश सरकार की एडवाइजरी जारी होने के बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में रोज 15 से 20 डे विजिट की बुकिंग कैंसिल हो रही है.वहीं, ढिकाला रात्रि विश्राम की बुकिंग पर इसका कोई ज्यादा असर नहीं दिख रहा है.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 30 मार्च को नई गाइडलाइन जारी की थी. जिसमें दूसरे जनपदों से आने वाले पर्यटकों को बॉर्डर पर RT-PCR रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया था. 72 घंटे पहले की कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट को भी प्रमुखता से देखा जा रहा है. सरकार की एडवाइजरी जारी होने के बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी आई है. पिछले महीने 31 मार्च तक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सभी जोनों में ऑनलाइन बुकिंग फुल चल रही थी. मगर अब लोग लगातार डे विजिट की अपनी ऑनलाइन बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं.पढे़ं- सीएम तीरथ का बड़ा फैसला- देवस्थानम बोर्ड से मुक्त होंगे 51 मंदिर, बोर्ड भंग करने पर भी विचार
इस बारे में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जो कोरोना के लिए प्रोटोकॉल हैं उनको लगातार फॉलो किया जा रहा है. पार्क में आने वाले पर्यटकों को कॉर्बेट पार्क में प्रवेश करने से पहले मास्क, सैनिटाइजर किया जा रहा है. साथ ही उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पिछले माह जो ऑनलाइन बुकिंग थी वे सभी जोनों में फुल थी, लेकिन इस सप्ताह डे विजिट की बुकिंग कैंसिल हो रही है. कितनी बुकिंग कैंसिल हो रही है इसका अभी कोई आकलन नहीं किया गया है.