ETV Bharat / state

Drug Smuggler Arrested: रामनगर में 33 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार - रामनगर में 33 किलो गांजा बरामद

रामनगर में पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. साथ ही एक नशा तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नशा तस्कर के खिलाफ रामनगर कोतवाली में दो मामले पहले से ही दर्ज हैं.

Drug Smuggler Arrested
रामनगर में 33 किलो गांजा बरामद
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 9:58 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले में एसएसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में रामनगर पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने मामले में एक 25 हजार के इनामी बदमाश को भी गिरफ्तार किया.

रविवार को रामनगर कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश भी है. घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह ने बताया कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गर्जिया क्षेत्र में नरभक्षी बाघ को लेकर जागरूक अभियान चला रही थी. इसी बीच एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर मौके से भागने की फिराक में था.

पढे़ं- Ivory Smuggling: वन विभाग की चौकी में छिपाए थे हाथी के दो दांत, वांछित चौथा तस्कर भी गिरफ्तार

पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 33 किलो गांजा बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जगत सिंह चौधरी निवासी रसिया महादेव थाना थैलीसैंण जिला पौड़ी गढ़वाल बताया. पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह ने बताया आरोपी के खिलाफ रामनगर कोतवाली में पूर्व में दो एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें वह लंबे समय से वांछित चल रहा था. जिसके कारण उस पर ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था. उन्होंने बताया आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

रामनगर: नैनीताल जिले में एसएसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में रामनगर पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने मामले में एक 25 हजार के इनामी बदमाश को भी गिरफ्तार किया.

रविवार को रामनगर कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश भी है. घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह ने बताया कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गर्जिया क्षेत्र में नरभक्षी बाघ को लेकर जागरूक अभियान चला रही थी. इसी बीच एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर मौके से भागने की फिराक में था.

पढे़ं- Ivory Smuggling: वन विभाग की चौकी में छिपाए थे हाथी के दो दांत, वांछित चौथा तस्कर भी गिरफ्तार

पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 33 किलो गांजा बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जगत सिंह चौधरी निवासी रसिया महादेव थाना थैलीसैंण जिला पौड़ी गढ़वाल बताया. पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह ने बताया आरोपी के खिलाफ रामनगर कोतवाली में पूर्व में दो एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें वह लंबे समय से वांछित चल रहा था. जिसके कारण उस पर ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था. उन्होंने बताया आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.