रामनगर: नैनीताल के रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले सीतावनी जोन में पर्यटन को लेकर बने नए नियमों के खिलाफ जिप्सी चालकों ने पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में डीएफओ कुंदन कुमार का घेराव (Gypsy drivers gherao DFO) किया. इस दौरान उन्होंने डीएफओ को भंडारपानी तक जिप्सियों को जाने की अनुमति देने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
बता दें कि बुधवार को पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में जिप्सी चालकों ने डीएफओ कुंदन सिंह के कार्यालय पहुंचकर उनका घेराव किया. उन्होंने आरोप लगाया कि भंडारपानी मार्ग पर जिप्सियों को छोड़कर सभी वाहनों को टेड़ा चौकी से भेजा जा रहा है. जिसका जिप्सी चालक विरोध करते हैं.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में भूकंप के दौरान छत से गिरी युवती, दोनों पैर फ्रैक्चर
उन्होंने कहा कि भंडारपानी में जिप्सियों को जाने की अनुमति दी जाए. रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि जिप्सी चालकों ने भण्डारपानी तक जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन को उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा. उसके बाद ही नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.