हल्द्वानी: पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल रविवार को हल्द्वानी के सर्किट हाउस हाउस पहुंच कर जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि इस बार कम बारिश होने के कारण सभी प्राकृतिक जलस्रोत का जल स्तर काफी नीचे चला गया है. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पानी की समस्या को देखते हुए भविष्य में छोटे तालाब और पोखर का निर्माण कर जल संग्रहण को किया जाए. वहीं, उन्होंने अधिकारियों को पानी की रिचार्ज की जगह चिन्हित कर वृक्षारोपण और चाल-खाल का निर्माण करने के भी निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के तीन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना, मसूरी में ओले गिरने बढ़ी ठंड
वहीं, पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए हैं कि जल संचय को लेकर जल वैज्ञानिकों की राय एवं सहयोग लिया जाए. साथ ही जल संचय को लेकर जल जीवन मिशन के अंतर्गत द्वितीय चरण की डीपीआर 2 महीने में तैयार कर उसपर काम शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं. इसके अलावा जिन क्षेत्रों में पानी के कमी है वहां हैंडपंप लगाने और टैंकरों से पानी पहुंचाए जाने के लिए भी कहा है. वहीं, उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था को लेकर गंभीर रहें, जिससे कि लोगों को पेयजल की समस्या ना हो.