नैनीताल : इन दिनों पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा हो. जिसके लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर आवारा जानवर खासतौर पर सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्ते भी कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी से अछूते नहीं हैं.
जब से देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन हुआ है, सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्तों के स्वभाव में तेजी के साथ बदलाव देखा जा रहा है. सड़कों पर घूम रहे ये कुत्ते गाड़ियों, मोटरसाइकिल के पीछे भाग रहे हैं. जिससे लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है. वहीं दूसरी तरफ ये बेजुबान लंबे समय से भूखे हैं जिस वजह से लोगों के लिए बढ़ा खतरा भी बना हुआ है.
पढ़ें: कोरोना वॉरियर: रियल लाइफ हीरो का हरिद्वार में हुआ फूलों से स्वागत
वहीं, स्थानीय लोग इन भूखे जानवरों की भूख मिटाने के लिए अब तेजी से आगे आ रहे हैं और हर रोज अंडे, दूध, ब्रेड समेत अन्य खाना खिला रहे हैं, ताकि इन बेजुबानों का पेट भर सके. वहीं कुत्तों के जानकार बताते हैं कि सड़कों पर घूमने वाले यह जानवर आमतौर पर भीड़ भाड़ में रहने के आदी हो गए थे और आजकल चारों तरफ सन्नाटा पसरा है. यही कारण है कि इन जानवरों के स्वभाव में तेजी के साथ बदलाव आ रहा है.