रामनगर: जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी ने कोरोना वायरस को लेकर रामनगर हॉस्पिटल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में निश्चित प्रोटोकॉल के संबंध में औचक निरीक्षण किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में जिलाधिकारी ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ विभाग की टीम नियमित परीक्षण कर रही है और अगर कोई कोरोना संदिग्ध पाया जाता है तो रामनगर हॉस्पिटल में ही उनकी नियमित रूप से जांच भी की जा रही है.
पढ़े- कोरोना के चलते देहरादून पुलिस ने बनाया कांटेक्ट ट्रेसिंग पोर्टल, लोगों पर रखी जाएगी नजर
वहीं, जिलाधिकारी ने बताया कि टीमें लगातार गांवों में जाने के साथ ही ये ब्योरा ले रही हैं कि कौन बाहर से आया हुआ है. वहीं, संदिग्ध पाए जाने पर लोगों को जांच के साथ साथ क्वारंटाइन भी किया जा रहा है.
जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा की बाहर से आए हुए लोगों की सूचना उपजिलाधिकारी व पुलिस को देकर सहयोग करें और साथ ही स्वास्थ्य विभाग के जो नंबर फ्लैश कराए गए हैं उन पर भी सूचना देते रहें, जिससे एक भी कोरोना संदिग्ध जांच से बच न पाए.