हल्द्वानी: जिलाधिकारी सविन बंसल ने कैंप कार्यालय में जनपद के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा की है. डीएम ने कहा कि जिले में 144 घोषणाओं में 56 घोषणाओं का काम पूरा हो चुका है. जबकि, 84 योजनाओं का काम किया जा रहा है.
जिलाधिकारी ने बताया कि हल्द्वानी शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए काठगोदाम से रानीबाग होते हुए अमृतपुर तक बाईपास निर्माण का काम जल्द शुरू होने जा रहा है. इस योजना के डीपीआर का काम भी पूरा हो चुका है और यह योजना मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है, उन्होंने बताया कि बाईपास के बनने से नैनीताल आने-जाने वाले पर्यटकों को काफी राहत मिलेगी और जाम से भी निजात मिलेगी.
पढ़ें- 'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें
इसके अलावा जिलाधिकारी ने बताया कि बरेली रोड के किनारे से गुजरने वाली नहर के कवरिंग का काम भी किया जाएगा. जिससे नहर पर पार्किंग की व्यवस्था की जा सके. जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि नैनी झील के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री ने तीन करोड़ का बजट जारी किया था, जिसके तहत नैनीताल झील के संरक्षण हेतु कार्य कराया जा रहा है और नैनीताल झील के नालों का जीर्णोद्धार कार्य भी तेजी पर है.
पढ़ें- पंचायत प्रतिनिधियों से CM त्रिवेंद्र ने किया ई-संवाद, आत्मनिर्भर भारत पर दिया जोर
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री कि घोषणाओं को प्राथमिकता में शामिल करते हुए विभागों के साथ समन्वय बनाया जाए, ताकि बचे हुए कामों में तेजी लाई जा सके.