रामनगर: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश के अनेक मार्गों में भूस्खलन और पहाड़ी से बोल्डर गिरने से लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात में नदी-नाले उफान पर हैं. पहाड़ों में मॉनसून से हो रही आपदाओं से लोगों को काफी नुकासान हो रहा है. इन सबके बीच नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल आपदाओं से निपटने के लिए पूरी तैयारी होने का दावा कर रहे हैं.
शहर में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद नेशनल हाईवे-309 बंद था. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब मौसम खुलने के बाद मार्ग को भी खोला गया है. लेकिन यात्रियों को अभी भी रोड के टूट जाने से परेशानी हो रही है. मॉनसून में भूस्खलन से कई मकान ध्वस्त हो जाते हैं. इन आपदाओं से निपटने के लिए डीएम संविन बंसल ने कहा कि प्रशासन तैयार है.
पढ़ें: केंद्रीय पर्यटन मंत्री के आश्वासन से बंधी उम्मीद, वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोग बोले-अनुमति दे सरकार
जिलाधिकारी ने बताया कि आपदा को लेकर हमारे अलर्ट सिग्नल हैं. मौसम जैसे-जैसे चेंज होता है उसके अनुसार आपदा टीम अपनी तैयारियां पूरी करती है. पीडब्ल्यूडी, एनएच, सिंचाई विभाग आपदा के लिए तैयार रहते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी संवेदनशील इलाके हैं, वहां पर टीम के साथ ही मशीनें भी लगातार तैनात हैं, जिससे किसी भी प्रकार की घटना न हो. साथ ही फोन पर भी लगातार टीम द्वारा नैनीताल आपदा नियंत्रण कार्यालय को अपडेट किया जाता है. अगर पानी बढ़ने की स्थिति में किसी क्षेत्र के लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करना हो, तो उसके लिए भी कैंप बनाए गए हैं.