नैनीतालः पर्यटन नगरी नैनीताल आने वाले पर्यटकों को अब कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. इसके साथ ही नैनीताल के एंट्री प्वाइंट पर नैनीताल आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. नैनीताल पुलिस ने साफ हिदायत दी है कि सरकार के आदेश की अवहेलना करने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब नैनीताल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि जो पर्यटक नैनीताल घूमने आ रहे हैं. वो अपने साथ कोविड निगेटिव रिपोर्ट लेकर आएं. जो पर्यटक अपने साथ कोविड निगेटिव रिपोर्ट नहीं लाएगा, उसकी नैनीताल के प्रवेश द्वार पर कोविड जांच की जाएगी. रिपोर्ट निगेविट आने के बाद ही पर्यटकों को नैनीताल में प्रवेश करने दिया जाएगा. साथ ही सरकार के आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ आपदा अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, कई जगहों पर मिले पॉजिटिव केस
बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने देश के 12 राज्य दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट लाने के निर्देश दिए हैं.