हल्द्वानी: कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों के लिए बनाए गए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में शेल्टर होम का डीएम और एसएसपी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि गर्मी बढ़ने के कारण प्रवासियों को साफ व ठंडा पेयजल उपलब्ध कराए जाए. साथ ही तापमान बढ़ने के कारण भोजन खराब होने की संभावना भी बनी रहती है. इसलिए खाद्य विभाग व स्वयं सहायता समूह के जरिए प्रवासियों को ताजा व गुणवत्तायुक्त भोजन दिया जाए.
जिलाधिकारी सविन बंसल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रवासियों को सैनिटाइज, स्वास्थ्य परीक्षण और निशुल्क मास्क भी अवश्य दिए जाएंगे. स्टेडियम परिसर में सभी शौचालयों की नियमित सफाई और परिसर को भी सेनिटाइज करते हुए सफाई की उत्तम व्यवस्था रखी जाए. मौके पर तैनात मेडिकल टीमों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रवासियों को थर्मल स्केनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए पूर्ण विवरण मोबाईल नंबर सहित पंजिका में अंकित किया जाए.
पढ़े: कोरोना इफेक्ट: वीरान हुआ देहरादून का 'ईद'गाह, हर साल हजारों नमाजी एक साथ अदा करते थे नमाज
उन्होंने कहा कि मेडिकल परीक्षण दौरान सोशल डिस्टेसिंग का अनिवार्य रुप से पालन किया जाए.