हल्द्वानी: कोरोना वायरस से चल रही इस लड़ाई में हर कोई अपने स्तर पर सहयोग कर रहा है. कोई जरूरतमंदों को खाना खिला रहा है तो कोई पीएम केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दे रहा है.
हल्द्वानी में हल्दूचौड़ के बच्चीधर्मा गांव के दिव्यांग भुवन चंद्र गुणवंत ने समाज कल्याण विभाग से मिल रही दिव्यांगता पेंशन को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है.
ये भी पढ़ें: तीन जोन में बांटे गए देश के जिले, जानें किस जोन में है आपका क्षेत्र
दिव्यांग भुवन चंद्र गुणवंत के मुताबिक समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली अपनी तिमाही पेंशन के 12 सौ रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए हैं. दिव्यांग ने 12 सौ रुपये का चेक लालकुआं विधायक नवीन दुम्का को सौंपा.
विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हमें दिव्यांग की सहायता करने की जरूरत है. लेकिन भुवन ने अपना दायित्व निभाते हुए आर्थिक सहयोग दिया है. ऐसे में समाज के लोग दिव्यांग भुवन से प्रेरणा लेते हुए अधिक से अधिक आर्थिक मदद को आगे आएं.