ETV Bharat / state

हल्द्वानी: अपनी मांग मनवाने को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा दिव्यांग, परिजन भी धरने पर - Demand of Divyang Shankarlal

अपनी मांगों को मनवाने के लिए एक दिव्यांग स्थानीय विधायक के घर के पास पानी की टंकी पर चढ़ा है. दिव्यांग को मनाने के लिए स्थानीय पुलिस-प्रशासन पर पहुंचा हुआ है लेकिन दिव्यांग मानने को तैयार नहीं है.

Divyang climbed on the water tank
Divyang climbed on the water tank
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 12:45 PM IST

हल्द्वानी: हल्दुचौड़ के परमा गांव का रहने वाला दिव्यांग शंकरलाल अपनी मांगों को मनवाने के लिए लालकुआं विधायक नवीन दुम्का के आवास के पास पानी का टंकी पर चढ़ गया है. सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन पर पहुंच गया है और दिव्यांग को समझाने की कोशिश कर रहा है लेकिन तिरंगा लेकर शंकरलाल अपनी जिद पर अड़ा हुआ है. वहीं, दिव्यांश शंकर लाल के साथ उनकी पत्नी और बेटे भी टंकी के पास धरने पर बैठे हुए हैं.

दिव्यांग शंकरलाल की मांग: शंकरलाल की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय होने के कारण वो सरकार से अपने बेटों के लिए सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर ना तो कोई अधिकारी ध्यान दे रहा है और ना ही स्थानीय विधायक. दिव्यांग हीरा देवी और उसके पति शंकरलाल का कहना है कि जब तक उनके बच्चों को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता नहीं दे दी जाती है, तब तक वह लोग अपनी मांगों बनवाने के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे.

अपनी मांगों को मनवाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा दिव्यांग.

शंकरलाल की पत्नी हीरा देवी का कहना है कि वो दोनों (पति-पत्नी) दिव्यांग है. उनकी बेटी और दोनो बेटे बेरोजगार हैं. उनके घर की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है, जिसको लेकर वह कई बार विधायक सहित मंत्रियों और मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

पढ़ें- उत्तराखंड: चमोली समेत कई जिलों में भूकंप के झटके, मचा हड़कंप

बता दें, दिव्यांश शंकरलाल की सर्वजन दिव्यांग कल्याण समिति नाम की एक संस्था भी है, जो दिव्यांगों के उत्थान के लिए काम करती है. दिव्यांग की पत्नी हीरा देवी का कहना है कि उनकी एक बेटी और दो बेटे हैं. दोनों बेटे बेरोजगार है. शंकरलाल अपनी मांगों के साथ-साथ प्रदेश के अन्य दिव्यांगों की मांग को लेकर पिछले कई सालों से आवाज उठाते आ रहे हैं लेकिन ना तो सरकार सुन रही है और ना ही स्थानीय विधायक ध्यान दे रहे हैं.

हल्द्वानी: हल्दुचौड़ के परमा गांव का रहने वाला दिव्यांग शंकरलाल अपनी मांगों को मनवाने के लिए लालकुआं विधायक नवीन दुम्का के आवास के पास पानी का टंकी पर चढ़ गया है. सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन पर पहुंच गया है और दिव्यांग को समझाने की कोशिश कर रहा है लेकिन तिरंगा लेकर शंकरलाल अपनी जिद पर अड़ा हुआ है. वहीं, दिव्यांश शंकर लाल के साथ उनकी पत्नी और बेटे भी टंकी के पास धरने पर बैठे हुए हैं.

दिव्यांग शंकरलाल की मांग: शंकरलाल की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय होने के कारण वो सरकार से अपने बेटों के लिए सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर ना तो कोई अधिकारी ध्यान दे रहा है और ना ही स्थानीय विधायक. दिव्यांग हीरा देवी और उसके पति शंकरलाल का कहना है कि जब तक उनके बच्चों को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता नहीं दे दी जाती है, तब तक वह लोग अपनी मांगों बनवाने के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे.

अपनी मांगों को मनवाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा दिव्यांग.

शंकरलाल की पत्नी हीरा देवी का कहना है कि वो दोनों (पति-पत्नी) दिव्यांग है. उनकी बेटी और दोनो बेटे बेरोजगार हैं. उनके घर की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है, जिसको लेकर वह कई बार विधायक सहित मंत्रियों और मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

पढ़ें- उत्तराखंड: चमोली समेत कई जिलों में भूकंप के झटके, मचा हड़कंप

बता दें, दिव्यांश शंकरलाल की सर्वजन दिव्यांग कल्याण समिति नाम की एक संस्था भी है, जो दिव्यांगों के उत्थान के लिए काम करती है. दिव्यांग की पत्नी हीरा देवी का कहना है कि उनकी एक बेटी और दो बेटे हैं. दोनों बेटे बेरोजगार है. शंकरलाल अपनी मांगों के साथ-साथ प्रदेश के अन्य दिव्यांगों की मांग को लेकर पिछले कई सालों से आवाज उठाते आ रहे हैं लेकिन ना तो सरकार सुन रही है और ना ही स्थानीय विधायक ध्यान दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.