ETV Bharat / state

रामनगर में डेढ़ साल बाद लगा दिव्यांग कैंप, सर्टिफिकेट बनाने को लगी भीड़

रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में डेढ़ साल बाद दिव्यांग कैंप लगा है. इससे दिव्यांगों में खुशी की लहर है. कैंप में दिव्यांग प्रणाम पत्र बनवाने पहुंचे हैं.

divyang-camp
रामनगर समाचार
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 1:06 PM IST

रामनगर: पीपीपी मोड पर जाने के बाद से रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में दिव्यांग कैंप लगना बंद हो गया था. जिसके चलते लगातार ईटीवी भारत इस खबर को प्राथमिकता से उठाता रहा है. ईटीवी भारत ने पहले भी पूर्व जिला अधिकारी सविन बंसल से इस मामले में बातचीत की थी. उन्होंने इस पर तुरंत कैंप लगाने के लिए वादा किया था.

बता दें कि उसके बाद भी रामनगर अस्पताल में कैम्प न लगने से दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने वाले लोगों के परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसको देखते हुए अब रामनगर में दिव्यांग कैंप लगना शुरू हो चुका है. कैंप लगने से दिव्यांग लोगों में खुशी की लहर है.

रामनगर में दिव्यांग कैंप

बता दें कि दिव्यांग सर्टिफिकेट बनने से लोगों को अपने दिव्यांग बच्चों या परिजनों की पेंशन जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रमाण पत्र लगाने की आसानी हो जाती है. शैक्षिक जरूरतों में भी दिव्यांग सर्टिफिकेट एक अहम भूमिका निभाता है. दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए हर माह की 5 तारीख को रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में दिव्यांग कैंप लगना शुरू हो गया है.

वहीं अगर छुट्टी है तो 6 तारीख या छुट्टी खत्म होने पर अस्पताल में हर माह कैंप लगना शुरू हो चुका है. इसको लेकर दिव्यांग लोगों की भीड़ अस्पताल में दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए उमड़ रही है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में दिखी गुटबाजी, हरदा बोले- खेलुए और टेहलुए के चक्कर में मत पड़ो


इस विषय में ज्यादा जानकारी देते हुए रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. मणि भूषण पंत ने बताया कि अब हर माह की 5 तारीख को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर दिव्यांग कैंप लगना शुरू हो गया है. उन्होंने रामनगर विधानसभा क्षेत्र और आसपास के लोगों से अपने दिव्यांगों को कैंप में लाने के साथ ही दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने की अपील की है.

रामनगर: पीपीपी मोड पर जाने के बाद से रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में दिव्यांग कैंप लगना बंद हो गया था. जिसके चलते लगातार ईटीवी भारत इस खबर को प्राथमिकता से उठाता रहा है. ईटीवी भारत ने पहले भी पूर्व जिला अधिकारी सविन बंसल से इस मामले में बातचीत की थी. उन्होंने इस पर तुरंत कैंप लगाने के लिए वादा किया था.

बता दें कि उसके बाद भी रामनगर अस्पताल में कैम्प न लगने से दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने वाले लोगों के परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसको देखते हुए अब रामनगर में दिव्यांग कैंप लगना शुरू हो चुका है. कैंप लगने से दिव्यांग लोगों में खुशी की लहर है.

रामनगर में दिव्यांग कैंप

बता दें कि दिव्यांग सर्टिफिकेट बनने से लोगों को अपने दिव्यांग बच्चों या परिजनों की पेंशन जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रमाण पत्र लगाने की आसानी हो जाती है. शैक्षिक जरूरतों में भी दिव्यांग सर्टिफिकेट एक अहम भूमिका निभाता है. दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए हर माह की 5 तारीख को रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में दिव्यांग कैंप लगना शुरू हो गया है.

वहीं अगर छुट्टी है तो 6 तारीख या छुट्टी खत्म होने पर अस्पताल में हर माह कैंप लगना शुरू हो चुका है. इसको लेकर दिव्यांग लोगों की भीड़ अस्पताल में दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए उमड़ रही है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में दिखी गुटबाजी, हरदा बोले- खेलुए और टेहलुए के चक्कर में मत पड़ो


इस विषय में ज्यादा जानकारी देते हुए रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. मणि भूषण पंत ने बताया कि अब हर माह की 5 तारीख को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर दिव्यांग कैंप लगना शुरू हो गया है. उन्होंने रामनगर विधानसभा क्षेत्र और आसपास के लोगों से अपने दिव्यांगों को कैंप में लाने के साथ ही दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.