हल्द्वानी: शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने एक मैट्रिमोनियल एप पर अपने आप को बैचलर दिखाकर युवक से शादी तय कर ली. फिर क्या बरात से 10 दिन पहले युवक को पता लगा कि उसकी होने वाली पत्नी पहले से शादीशुदा है. जिसके बाद युवक के होश उड़ गए. आनन-फानन में युवक ने परिजनों के साथ हल्द्वानी कोतवाली पहुंच महिला और उसके परिवार वालों के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पूरे मामले में पुलिस महिला और उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
युवक को बैचलर बताकर दिया धोखा: शहर के निलियम कॉलोनी निवासी एक युवक ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा कि एक महिला ने एक मैट्रिमोनियल एप पर शादी का प्रोफाइल भेजा था. जहां अपने आपको बैचलर बताया था. जिसके बाद दोनों परिवारों से शादी के बाबत कई बार मुलाकात हुई. इस दौरान परिवार वालों ने बताया कि लड़की अभी तक पढ़ाई में व्यस्त रही, लड़का ढूंढने का समय ही नहीं मिल पाया. अचानक 19 जनवरी को लड़की के पिता ने शादी की एकतरफा तिथि तीन मई घोषित कर दी. दोनों परिवार शादी की तैयारियों में जुट गए. इस दौरान बैंक्वेट हाल बुक कराकर गहने व कपड़ों की खरीदारी कर ली.
पढ़ें-मैट्रिमोनियल साइट्स पर खुद को स्टील कंपनी का मालिक बताकर महिलाओं से करता था ठगी, ऐसे देता था धोखा
युवक को दी आत्महत्या करने की धमकी: बैंड-बाजा, होटल रूम, कैटरिंग की भी बुकिंग हो गई जिसमें करीब आठ लाख रुपये खर्च हो गए. यहां तक कि रिश्तेदारों और परिचितों को कार्ड भी बांट दिए. 25 अप्रैल को पता चला कि लड़की पहले से शादीशुदा है और 18 मार्च 2023 का इसका तलाक भी हुआ है. इस तरह की जानकारी मिलते ही उसे मानसिक आघात पहुंचा और शादी से इनकार कर दिया. आरोप है कि शादी के लिए मना करते ही लड़की ने आत्महत्या करने की धमकी देकर उसके परिवार के लोगों को फंसाने की धमकी दे डाली और मुकदमा दर्ज न कराने के बदले में उसने 30 लाख रुपये भी मांगे.
पढ़ें-रुड़की में शादी कर फंसा युवक, अब काट रहा थाने के चक्कर
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज: पीड़ित का कहना है कि लड़की किसी की पत्नी होते हुए फिर से शादी करना चाहती थी या लूट का इरादा रखती थी इसकी जांच होनी चाहिए. पीड़ित की तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने लड़की और उसके पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर लड़की, उसके पिता, मां, चाचा, बड़ी बहन के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.