ETV Bharat / state

हाईकोर्ट पहुंचा हरिद्वार के जिला शिक्षा अधिकारी का मामला, इस आरोपों को लेकर मांगा गया जवाब - हरिद्वार जिला शिक्षा अधिकारी ब्राम्हपाल सैनी न्यूज

हरिद्वार के जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपाल सैनी को नैनीताल हाईकोर्ट ने नोटिस दिया है. साथ ही उनको व्यक्तिगत रूप से कोर्ट के समक्ष पेश होने के आदेश दिए हैं.

haridwar district education officer controversy,हरिद्वार के जिला शिक्षा अधिकारी का विवाद
जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस.
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 8:22 PM IST

नैनीताल: हरिद्वार के जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपाल सैनी के खिलाफ विभागीय अनियमितता का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायाधीश नारायण सिंह धनिक की खंडपीठ ने जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. साथ ही 25 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से हाईकोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं.

हरिद्वार के जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस.

आपको बता कि हरिद्वार निवासी पदम कुमार सिंह ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि हरिद्वार में नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपाल सैनी 2017 से अपने गृह जनपद में नियुक्त हैं. उनके द्वारा विभाग में कई अनियमितताएं की गई हैं. याचिका में कहा गया है कि ब्रह्मपाल सैनी जिला शिक्षा अधिकारी के पद के योग्य भी नहीं हैं, क्योंकि वे B श्रेणी के अधिकारी हैं, जो ए श्रेणी के पद पर काबिज हैं. शासनादेश के आधार पर ग्रुप A के अधिकारी को गृह जनपद में नियुक्त नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-युवाओं का रोजगार मेलों की ओर कम हुआ रुझान, कौशल विकास मंत्री ने कही ये बात

याचिकाकर्ता का ये भी कहना है कि पूर्व में उक्त शिक्षा अधिकारी का स्थानांतरण बागेश्वर किया गया था, परंतु उन्हें उनके रसूख के चलते दोबारा हरिद्वार स्थानांतरित कर दिया गया. याचिकाकर्ता का कहना है कि उनके द्वारा मुख्य सचिव, लोकायुक्त, महानिदेशक शिक्षा व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को प्रत्यावेदन भेजे गए, जिसमें शासन द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

नैनीताल: हरिद्वार के जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपाल सैनी के खिलाफ विभागीय अनियमितता का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायाधीश नारायण सिंह धनिक की खंडपीठ ने जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. साथ ही 25 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से हाईकोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं.

हरिद्वार के जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस.

आपको बता कि हरिद्वार निवासी पदम कुमार सिंह ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि हरिद्वार में नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपाल सैनी 2017 से अपने गृह जनपद में नियुक्त हैं. उनके द्वारा विभाग में कई अनियमितताएं की गई हैं. याचिका में कहा गया है कि ब्रह्मपाल सैनी जिला शिक्षा अधिकारी के पद के योग्य भी नहीं हैं, क्योंकि वे B श्रेणी के अधिकारी हैं, जो ए श्रेणी के पद पर काबिज हैं. शासनादेश के आधार पर ग्रुप A के अधिकारी को गृह जनपद में नियुक्त नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-युवाओं का रोजगार मेलों की ओर कम हुआ रुझान, कौशल विकास मंत्री ने कही ये बात

याचिकाकर्ता का ये भी कहना है कि पूर्व में उक्त शिक्षा अधिकारी का स्थानांतरण बागेश्वर किया गया था, परंतु उन्हें उनके रसूख के चलते दोबारा हरिद्वार स्थानांतरित कर दिया गया. याचिकाकर्ता का कहना है कि उनके द्वारा मुख्य सचिव, लोकायुक्त, महानिदेशक शिक्षा व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को प्रत्यावेदन भेजे गए, जिसमें शासन द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.