हल्द्वानी: नगर के सुशीला तिवारी अस्पताल के आसपास किए गए अतिक्रमण के खिलाफ जिला और पुलिस प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने फुटपाथ पर लगाए फड़ और ठेलों वालों पर कार्रवाई करते हुए उनके चालान किए.
बता दें कि सुशीला तिवारी अस्पताल गेट के सामने किए गए अतिक्रमण के चलते राहगीरों की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने नगर निगम के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने सड़क के किनारे लगाई गई दुकानों के मालिकों का चालान कर उनका समान भी जब्त किया.
ये भी पढ़े: ऋषिकेशः जब महिला सिपाही गर्भवती के लिए बनी देवदूत, ब्लड देकर बचाई जान
उप जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि दुकानदारों द्वारा अगर इस स्थान पर फिर से अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.