हल्द्वानी: डीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने मंगल पड़ाव इलाके में मांस की दर्जनों दुकानों पर छापेमारी की. सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और उप-जिलाधिकारी विवेक राय की संयुक्त टीम ने 15 से अधिक दुकानों का चालान किया और प्रतिबंधित पॉलीथिन के इस्तेमाल पर दुकानों पर करीब 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.
सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह कहना है कि दुकानदारों द्वारा बिना लाइसेंस और फ्रेश मीट न बेचे जाने की लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई. साथ ही बिना लाइसेंस चल रहे दुकानों को खाद्य विभाग से तुरंत लाइसेंस बनवाने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर: फैक्ट्री में गुलदार की दहशत, बढ़ाई गई गश्त
जिला प्रशासन की कार्रवाई से दुकानदारों से हड़कंप मच गया. कुछ दुकानदार छापेमारी के दौरान दुकान बंद कर भाग खड़े हुए. प्रशासन के इस कार्रवाई से दुकानदारों में दिनभर हड़कंप मचा रहा और मांस बेचने वाले दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए.