हल्द्वानी: लॉकडाउन के चलते गौला नदी में खनन का काम करने वाले हजारों मजदूर फंसे हुए हैं. मजदूरों को नहीं उनकी मजदूरी मिल रही है, ऐसे में जिला प्रशासन अब मजदूरों को उनके घर वापसी कराने की तैयारी कर रही है. सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण और स्क्रीनिंग होने के बाद रोडवेज की बसों से उनके गांव भेजा रहा है.
ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना : संक्रमितों की संख्या 900 के पार, तेलंगाना में पहली मौत
गौला नदी में खनन का काम करने वाले उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों के मजदूर लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं. मजदूर अपने घर जाना चाहते थे, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने अब पहल करते हुए इन मजदूरों को उनके घर भेजने का काम कर रहा है. अब तक 11 बसों के जरिए मजदूरों को उनके घर को भेजा जा चुका है.
उप जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों के मजदूरों को शनिवार को भेजा जा चुका है. रविवार को बिहार के मजदूरों को भी परिवहन विभाग की बसों से भेजने की व्यवस्था की जा रही है. ताकि मजदूर सुरक्षित तरीके से अपने घर जा सकें.