ETV Bharat / state

हल्द्वानी में डेंगू के 2 मरीज मिलने से हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट - District Magistrate Dhiraj Singh Garbyal

नैनीताल जिले में दो लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इसके बाद डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं.

haldwani
haldwani
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 1:43 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. बारिश से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त है, वहीं अब बारिश के साथ-साथ मौसमी बीमारी और डेंगू ने भी दस्तक दे दी है. नैनीताल जनपद में दो डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं.

इसके अलावा नगर निगम, नगर पंचायत को अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई, फॉगिंग और छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मलेरिया विभाग को निर्देशित किया है कि मच्छर के लार्वा को एकत्रित कर उसकी जांच करें.

डेंगू के दो मरीज मिले

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि डेंगू का एक मरीज ओखलकांडा और एक हल्द्वानी से सामने आया है. दोनों मरीजों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. डेंगू के मरीजों के लिए सुशीला तिवारी के अलावा बेस अस्पताल में अतिरिक्त वार्ड तैयार किए गए हैं. सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा दोनों मरीजों की निगरानी की जा रही है. डेंगू से निपटने के लिए जिला प्रशासन सभी तरह की व्यवस्थाएं उपलब्ध करा रहा है.

पढ़ें: बारिश का कहर: मलबा आने से गंगोत्री हाईवे नगुण के पास बंद, खोलने में जुटा BRO

नगर निगम और नगर पंचायत को डेंगू संभावित क्षेत्रों में फॉगिंग के निर्देश जारी किए हैं. डेंगू संभावित सबसे ज्यादा लालकुआं, रामनगर और कालाढूंगी हैं. जहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसके अलावा मलेरिया विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया गया है कि मच्छरों के लार्वा को एकत्रित कर सैंपल की जांच करें.

जिलाधिकारी ने कहा है कि डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि होगी तो उसके लिए मिनी स्टेडियम में अतिरिक्त वार्ड की व्यवस्था कराई जाएगी.

हल्द्वानी: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. बारिश से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त है, वहीं अब बारिश के साथ-साथ मौसमी बीमारी और डेंगू ने भी दस्तक दे दी है. नैनीताल जनपद में दो डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं.

इसके अलावा नगर निगम, नगर पंचायत को अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई, फॉगिंग और छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मलेरिया विभाग को निर्देशित किया है कि मच्छर के लार्वा को एकत्रित कर उसकी जांच करें.

डेंगू के दो मरीज मिले

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि डेंगू का एक मरीज ओखलकांडा और एक हल्द्वानी से सामने आया है. दोनों मरीजों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. डेंगू के मरीजों के लिए सुशीला तिवारी के अलावा बेस अस्पताल में अतिरिक्त वार्ड तैयार किए गए हैं. सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा दोनों मरीजों की निगरानी की जा रही है. डेंगू से निपटने के लिए जिला प्रशासन सभी तरह की व्यवस्थाएं उपलब्ध करा रहा है.

पढ़ें: बारिश का कहर: मलबा आने से गंगोत्री हाईवे नगुण के पास बंद, खोलने में जुटा BRO

नगर निगम और नगर पंचायत को डेंगू संभावित क्षेत्रों में फॉगिंग के निर्देश जारी किए हैं. डेंगू संभावित सबसे ज्यादा लालकुआं, रामनगर और कालाढूंगी हैं. जहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसके अलावा मलेरिया विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया गया है कि मच्छरों के लार्वा को एकत्रित कर सैंपल की जांच करें.

जिलाधिकारी ने कहा है कि डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि होगी तो उसके लिए मिनी स्टेडियम में अतिरिक्त वार्ड की व्यवस्था कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.