हल्द्वानी: उत्तराखंड में कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की घोषणा के बाद से अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, नवनियुक्त कई पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा देकर अपना विरोध जताया है. धारचूला विधायक हरीश धामी के बगावती तेवर जगजाहिर है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष इन बगावती नेताओं को सुधारने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने जा रही हैं.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि वे प्रदेश अध्यक्ष के साथ 4 फरवरी को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने जा रही है. उन्होंने ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को सब पता है कि उत्तराखंड में क्या हो रहा है? वे सारे तथ्य सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताएंगी. जबकि, नेता प्रतिपक्ष इस मामले को पार्टी फोरम में उठाने की बात कहकर धामी को नसीहत तक दे चुकी हैं.
पढ़ें- दारोगा पिता की धौंस दिखाकर दून यूनिवर्सिटी के पास चला रहा था हुक्का बार
बता दें कि धारचूला विधायक हरीश धामी विशेष आमंत्रित सदस्य सूची से नाम काटकर प्रदेश सचिव के तौर पर शामिल करने से खफा हैं. वहीं, प्रीतम सिंह ने इस मामले पर कहा कि यह राजनीतिक साजिश है, सूची में ऐसा बदलाव करने वाले का चेहरा बेनकाब होना चाहिए. जिसके लिए वे राष्ट्रीय संगठन मंत्री से मिलेंगे.