नैनीताल: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों का मामूली बात को लेकर नाव चालकों से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. जिसके बाद नाव चालक ने पर्यटकों के बच्चों को झील में डुबाने की धमकी दी. जिससे पर्यटकों का पारा चढ़ गया और पर्यटकों ने नाव चालकों की शिकायत पुलिस से की.
जानकारी के अनुसार यूपी बिजनौर निवासी मोहम्मद आसिफ अपने परिजनों के साथ नैनीताल घूमने आए थे. शाम चार बजे के लगभग वह दो चप्पू नौकाओं में अपने परिवार के साथ झील में नॉकायन करने लगे. तभी एक नाव दूसरी नाव से आगे निकल गई तो उन्होंने नाव चालक से दूसरी नाव के साथ-साथ चलने की अपील की. जिस पर नाव चालक अभद्रता करने लगा. वहीं, जब पर्यटकों ने अभद्रता का विरोध किया तो नाव चालक पर्यटकों के बच्चों को डुबाने की धमकी देने लगा. जिससे पर्यटकों ने विरोध कर वापस किनारे चलने को कहा, तो नाव चालक ने उनके साथ मारपीट कर दी.
ये भी पढ़ें: मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भयानक गर्मी, नैनीताल है कूल कूल, पर्यटकों से टूरिस्ट स्पॉट फुल
आरोप है कि इस दौरान अन्य नाव चालकों ने भी नाव में पहुंचकर उनके साथ मारपीट की. जिसके बाद पर्यटकों को झील किनारे ले जाया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर्यटकों को कोतवाली ले आई. इस दौरान मारपीट करने वाले नाव चालक फरार हो गए. वहीं, कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि पर्यटकों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कुमार विश्वास ने दोस्तों के साथ टिहरी झील में उठाया बोटिंग का लुत्फ, दो दिन में 3 हजार पर्यटक पहुंचे