हल्द्वानीः नैनीताल (आंचल) दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ और उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के बीच आपसी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दुग्ध संघ और डेयरी फेडरेशन के दोनों अध्यक्ष एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा ने उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन के अध्यक्ष रेखा बिष्ट पर दुग्ध संघों की छवि खराब करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रेखा बिष्ट के द्वारा अध्यक्ष की पदभार संभालने के बाद फेडरेशन की कार्यप्रणाली खराब हो गई है.
नैनीताल दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने आंचल डेयरी कार्यशाला में प्रेस वार्ता कर कहा कि बीते दिनों डेयरी फेडरेशन के अध्यक्ष ने मीडिया में एक बयान दिया था. जिसके बाद दुग्ध संघ की छवि खराब हो रही है. इस बयान की निंदा की जानी चाहिए. साथ ही कहा कि संघ की ओर से फेडरेशन को मासिक नौ लाख रुपये की रॉयल्टी दी जाती है. इसके बावजूद भी डेयरी फेडरेशन के अध्यक्ष गैर जिम्मेदाराना बयान देकर दुग्ध संघ की छवि खराब कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः 'मौत' के गोले से कूदते रहे बच्चे और विधायक बजा रहे थे ताली
दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा का कहना है कि वे डेयरी फेडरेशन के अध्यक्ष की शिकायत मुख्यमंत्री और दुग्ध विकास मंत्री से करेंगे. उनके आपसी विवाद के चलते उपभोक्ताओं और दुग्ध उत्पादकों में भी बुरा असर देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि दुग्ध संघ की गुणवत्ता पर काफी विश्वास है, लेकिन डेयरी फेडरेशन और संघ की इस लड़ाई से गलत संदेश जा रहा है. वहीं, मुकेश बोरा ने मामला नहीं सुलझने पर फेडरेशन को दी जाने वाली 9 लाख रुपए की रॉयल्टी बंद करने की चेतावनी भी दी.