ETV Bharat / state

नैनीताल: गरमपानी खैरना में बने आपदा जैसे हालात, 20 परिवारों ने छोड़ा अपना मकान - गरमपानी खैरना में बने आपदा जैसे हालात

पहाड़ों में लगातार बारिश का दौर जारी है. नैनीताल जिले में बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नैनीताल के गरमपानी खैरना में एक बार फिर से आपदा जैसे हालात पैदा हो गये हैं.

Disaster-like situation once again created in Nainital's Garampani Khairna
नैनीताल के गरमपानी खैरना में एक बार फिर से बने आपदा जैसे हालात
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 8:30 PM IST

नैनीताल: पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बारिश (incessant rain in mountains) के चलते अब नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्र गरमपानी, खैरना में आपदा जैसे हालात (disaster in Garampani Khairna) बनने लगे हैं. भारी बारिश के चलते शिप्रा नदी उफान पर है. जिसके कारण 20 से अधिक परिवारों ने घर छोड़ दिया है. राजस्व तथा पुलिस ने लोगों को स्कूल समेत अन्य घरों में शिफ्ट होने के निर्देश दिए हैं.

नैनीताल के गरमपानी में बारिश के चलते एक बार फिर से गरमपानी खैरना में पिछले वर्ष आयी आपदा की तरह हालात हो चुके हैं, जिसमे शिप्रा तथा कोसी नदी अपने नियमित वेग से कई गुना अधिक रफ्तार से बह रही हैं. जिसके चलते लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है. 20 से अधिक परिवारों द्वारा अपने सामान के साथ घरों को छोड़ दिया गया है. अन्य लोगों ने सुरक्षित घरों में पनाह ली है.

गरमपानी खैरना में बने आपदा जैसे हालात.

भारी बारिश के चलते खैरना बाजार में 3 बिजली के पोलों के साथ ट्रांसफार्म भी बह गए हैं. जिसके कारण बाजार में बिजली सप्लाई बाधित हो गई है. जिला प्रशासन और खैरना पुलिस द्वारा भी लगातार पूरे बाजार का मौका मुआयना किया जा रहा है. जिसमें लोगों को चिन्हित करके अन्यत्र स्थानों पर जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

पढ़ें- रामनगर: कोसी के बढ़ते जलस्तर में गर्जिया की दुकानें हुईं जलमग्न

टूटे घर और गौशाला, एक जानवर की हुई मौत: भारी बारिश के चलते पूरे ब्लॉक में तबाही रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिसके चलते लोगों के घरों के साथ साथ गौशाला भी पूर्ण रूप टूट चुकी है. जिसमें जाख निवासी सुरेन्द्र सिंह अधिकारी की गौशाला पूर्ण रूप से टूट गई है. जिसमें एक जानवर की गौशाला के नीचे दब जाने से मौत हो गई.

वहीं, सुयालबाड़ी निवासी मोहन राम पुत्र पदी राम ग्राम कमोली का आवासीय भवन टूट गया. ईश्वर सिंह पुत्र आन सिंह ग्राम सिमलखा का आवसीय भवन पूर्ण रूप से टूट गया है. गुड्डी देवी पत्नी गोपाल राम ग्राम दरमानी तथा विशनी देवी पत्नी मधी राम निवासी व्यासी का आवासीय भवन पूर्ण रूप से टूट गया है, जिसके चलते इनमें रह रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नैनीताल: पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बारिश (incessant rain in mountains) के चलते अब नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्र गरमपानी, खैरना में आपदा जैसे हालात (disaster in Garampani Khairna) बनने लगे हैं. भारी बारिश के चलते शिप्रा नदी उफान पर है. जिसके कारण 20 से अधिक परिवारों ने घर छोड़ दिया है. राजस्व तथा पुलिस ने लोगों को स्कूल समेत अन्य घरों में शिफ्ट होने के निर्देश दिए हैं.

नैनीताल के गरमपानी में बारिश के चलते एक बार फिर से गरमपानी खैरना में पिछले वर्ष आयी आपदा की तरह हालात हो चुके हैं, जिसमे शिप्रा तथा कोसी नदी अपने नियमित वेग से कई गुना अधिक रफ्तार से बह रही हैं. जिसके चलते लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है. 20 से अधिक परिवारों द्वारा अपने सामान के साथ घरों को छोड़ दिया गया है. अन्य लोगों ने सुरक्षित घरों में पनाह ली है.

गरमपानी खैरना में बने आपदा जैसे हालात.

भारी बारिश के चलते खैरना बाजार में 3 बिजली के पोलों के साथ ट्रांसफार्म भी बह गए हैं. जिसके कारण बाजार में बिजली सप्लाई बाधित हो गई है. जिला प्रशासन और खैरना पुलिस द्वारा भी लगातार पूरे बाजार का मौका मुआयना किया जा रहा है. जिसमें लोगों को चिन्हित करके अन्यत्र स्थानों पर जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

पढ़ें- रामनगर: कोसी के बढ़ते जलस्तर में गर्जिया की दुकानें हुईं जलमग्न

टूटे घर और गौशाला, एक जानवर की हुई मौत: भारी बारिश के चलते पूरे ब्लॉक में तबाही रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिसके चलते लोगों के घरों के साथ साथ गौशाला भी पूर्ण रूप टूट चुकी है. जिसमें जाख निवासी सुरेन्द्र सिंह अधिकारी की गौशाला पूर्ण रूप से टूट गई है. जिसमें एक जानवर की गौशाला के नीचे दब जाने से मौत हो गई.

वहीं, सुयालबाड़ी निवासी मोहन राम पुत्र पदी राम ग्राम कमोली का आवासीय भवन टूट गया. ईश्वर सिंह पुत्र आन सिंह ग्राम सिमलखा का आवसीय भवन पूर्ण रूप से टूट गया है. गुड्डी देवी पत्नी गोपाल राम ग्राम दरमानी तथा विशनी देवी पत्नी मधी राम निवासी व्यासी का आवासीय भवन पूर्ण रूप से टूट गया है, जिसके चलते इनमें रह रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.