हल्द्वानी: डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने मंडल के सभी एसएसपी के साथ पुलिस सत्यापन और अपराधों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंडल के सभी अवांछित अराजक तत्वों पर गुंडा एक्ट लगाया जाए. ताकि अपराधों पर लगाम लगाई जा सके.
कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी ने बताया कि कुमाऊं रेंज में 9 मर्डर केस और कई लूट की घटनाओं का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है.
ये भी पढे़ं: लापता जवान को लेकर उत्तराखंड में बढ़ा लोगों का आक्रोश, पूर्व सैनिकों ने की संयम बरतने की अपील
लिहाजा इन सभी मामलों को लेकर अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर समेत सभी जिलों के कप्तानों को निर्देशित किया गया है कि इन अपराधों में लिप्त अपराधियों का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए.