नैनीतालः हाईकोर्ट के गिरफ्तारी पर रोक के आदेश के बावजूद उधम सिंह नगर एसओजी की ओर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर हिरासत में रखने के मामले में सुनवाई चल रही है. अब पूरे मामले में नैनीताल हाईकोर्ट 3 नवंबर को सुनवाई करेगी. इस मामले में आज हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं ने जांच रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी है. जिसके बाद कोर्ट ने उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी समेत अन्य को आज ही पक्ष दाखिल करने को कहा है.
दरअसल, पीड़ित गगनदीप ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक अवमानना याचिका दाखिल की है. जिसमें गगनदीप ने कहा है कि बीती 11 सितंबर को हुई एक घटना में वो आरोपी था. इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था. मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था. ऐस में हाईकोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी, लेकिन जब वो कोर्ट से बाहर निकला तो उसे उधम सिंह नगर के एसओजी यानी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंः ₹10 हजार की घूस लेता धरा गया PRD कार्यालय का प्रशासनिक अधिकारी, इस एवज में मांग रहा था रिश्वत
वहीं, पीड़ित गगनदीप ने बताया कि गिरफ्तारी पर रोक की जानकारी होने के बाद भी रात 10 बजे तक किच्छा थाने में उसे रखा गया. गगनदीप का ये भी आरोप था कि उसके साथ मारपीट भी की गई. वहीं, इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने डीआईजी कुमाऊं को जांच के आदेश दिए थे. जिस पर आज डीआईजी की रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल हो गई है. यह रिपोर्ट इन अधिकारियों के खिलाफ बताई जा रही है, जिस पर हाईकोर्ट आगामी 3 नवंबर को सुनवाई करेगी. पूरे मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की एकलपीठ में हुई.