हल्द्वानीः थाना दिवस के मौके पर डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी लालकुआं कोतवाली पहुंचे. जहां पर उन्होंने जनता के साथ जनसंवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया. वहीं, उन्होंने कई समस्याओं को पुलिस अधिकारियों को जल्द निवारण करने के निर्देश दिए.
थाना दिवस पर स्थानीय लोगों ने डीआईजी जगतराम जोशी के सामने विभिन्न समस्याएं रखी. इस दौरान लोगों ने नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की गुहार लगाई. जबकि, व्यापारियों ने यातायात व्यवस्था ठीक करने के अलावा ट्रांसपोर्ट नगर में वाहनों से लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग की.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः केमिकल डिजास्टर को लेकर मॉक एक्सरसाइज, बचाव और राहत की दी गई जानकारी
वहीं, डीआईजी जगतराम जोशी ने कहा कि नशे के कारोबार पर पुलिस करीब 50 फीसदी लगाम लगा चुकी है. जबकि, पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. साथ ही उच्च अधिकारियों को सामने आए सभी मामलों पर तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए. जाम की समस्या को लेकर बैठक कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही.