नैनीताल: कुमाऊं में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर नियत्रंण रखने के लिए मंगलवार को डीआईजी अजय रौतेला ने अपराध नियंत्रण समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीआईजी अजय रौतेला ने कुमाऊं भर के पुलिस अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में डीआईजी ने बढ़ते अपराधों पर नाराजगी व्यक्त की.
डीआईजी ने अधिकारियों को अपराध पर नियंत्रण रखने के आदेश जारी किए. डीआईजी अजय रौतेला ने बताया कि कुमाऊं रेंज में तीन अभियान शुरू किए जा रहे हैं, जिसमें फरार और इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाए जाएंगे. साथ ही सभी जिलों को निर्देशित किया गया है कि अपने जिले के शातिर अपराधियों का विवरण प्रस्तुत करें.
यह भी पढ़ें-जसपुर पुलिस पर गंभीर आरोप, पीड़ित पर ही दर्ज कर दिया मुकदमा !
उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर राज्य सरकार के जारी निर्देशों के अनुसार अब राज्य में आने के लिए पर्यटकों को जांच की कोई आवश्यकता नहीं है. लिहाजा सभी जिलों में निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे बैरियरओं में पर्यटकों को अनावश्यक परेशान न करें. राज्य में आने वाले पर्यटकों से अपील की कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क का प्रयोग करें. ऐसा ना करने पर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.