हल्द्वानी: कुमाऊं से सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने 4G हाईस्पीड इंटरनेट सेवा का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मार्च तक प्रदेश के सभी कॉलेजों को वाईफाई सेवा से लैस कर दिया जाएगा. जिससे बच्चों को पठन-पाठन में किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत नहीं होगी.
उच्च शिक्षा मंत्री रावत ने कहा कि इंटरनेट तकनीकी के जरिए विद्यार्थी पठन-पाठन में सुधार लाएंगे. जिससे छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सके. यही नहीं मार्च में छात्रों को खेल और शिक्षा के संबंधित बहुत सारी सामग्री सरकार देने जा रही है. जिससे उन्हें काफी मदद मिलेगी. उत्तराखंड में किसी भी महाविद्यालय में प्राचार्य और प्रोफेसरों की कोई कमी नहीं है. यदि कहीं कमी है तो सरकार उसको सुधारने की दिशा में लगातार प्रयासरत है.
पढ़ें- हल्द्वानी: डॉ. धन सिंह रावत MBPG कॉलेज में 4G हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का करेंगे शुभारंभ
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेयश ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में 4जी नेटवर्क छात्रों की पढ़ाई के लिहाज से कारगर साबित होगा. क्योंकि आज का युग तकनीकी का है और उम्मीद की जानी चाहिए कि महाविद्यालय में जहां भी जिस प्रकार की कोई कमी हो सरकार उस कमी को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करें.
कार्यक्रम में कुछ छात्रों ने मंत्री धन सिंह रावत के सामने कॉलेज में अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई. छात्रों ने कहा कि कॉलेज में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. शौचालय बदहाल स्थिति में है. इसको तुरंत ठीक करने की आवश्यकता है. जिस पर मंत्री धन सिंह रावत ने छात्र नेताओं से जल्द व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया.