ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा निदेशालय पहुंचे धन सिंह रावत, अधिकारियों के साथ की बैठक - Higher Education Directorate Dhan Singh Rawat

आज उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत हल्द्वानी पहुंचे. जहां उन्होंने उच्च शिक्षा निदेशालय में अधिकारियों के साथ बैठक की.

dhan-singh-rawat-arrives-at-the-directorate-of-higher-education
उच्च शिक्षा निदेशालय पहुंचे धन सिंह रावत
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 5:06 PM IST

हल्द्वानी: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत शुक्रवार को हल्द्वानी के उच्च शिक्षा निदेशालय पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए चर्चा की. इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए उच्च शिक्षा आयोग का गठन किया जा रहा रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री सहित कई कुलपति महाविद्यालयों के प्रतिनिधि और शासन स्तर के सदस्य शामिल होंगे.

उच्च शिक्षा निदेशालय ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा के बेहतर उन्नयन के लिए महाविद्यालय में कनेक्टिविटी से लेकर ई-ग्रंथालय को जोड़ने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. बैठक के बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि 2 अक्टूबर से राज्य के सभी कॉलेज पूरी तरह से वाई-फाई कनेक्टिविटी से लैस हो जाएंगे.

उच्च शिक्षा निदेशालय पहुंचे धन सिंह रावत

पढ़ें- धर्मनगरी से फूंका था राम मंदिर आंदोलन का बिगुल, 500 साल का सपना हुआ साकार

राज्य के सभी कॉलेजों को ई-ग्रंथालय से जोड़ दिया जाएगा. जिससे कि छात्र 20 लाख किताबें ई-ग्रंथालय के माध्यम से पढ़ सकेंगे. इसके अलावा प्रत्येक कॉलेज में सोलर एनर्जी प्लांट लगाए जाएंगे. जिससे कि विश्वविद्यालय में बिजली के आने वाले खर्च को कम किया जा सकेगा.

पढ़ें-कोरोना वॉरियर्स को 4 महीने से नहीं मिला वेतन, आर्थिक स्थिति गंभीर

धन सिंह रावत ने छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई और परीक्षा के संबंध में व्यापक विचार विमर्श कर तैयारियां करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा शिक्षण सत्र के दौरान ऑनलाइन एजुकेशन के लिए कॉलेजों को बेहतर सुविधाएं मिले, इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं.

हल्द्वानी: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत शुक्रवार को हल्द्वानी के उच्च शिक्षा निदेशालय पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए चर्चा की. इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए उच्च शिक्षा आयोग का गठन किया जा रहा रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री सहित कई कुलपति महाविद्यालयों के प्रतिनिधि और शासन स्तर के सदस्य शामिल होंगे.

उच्च शिक्षा निदेशालय ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा के बेहतर उन्नयन के लिए महाविद्यालय में कनेक्टिविटी से लेकर ई-ग्रंथालय को जोड़ने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. बैठक के बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि 2 अक्टूबर से राज्य के सभी कॉलेज पूरी तरह से वाई-फाई कनेक्टिविटी से लैस हो जाएंगे.

उच्च शिक्षा निदेशालय पहुंचे धन सिंह रावत

पढ़ें- धर्मनगरी से फूंका था राम मंदिर आंदोलन का बिगुल, 500 साल का सपना हुआ साकार

राज्य के सभी कॉलेजों को ई-ग्रंथालय से जोड़ दिया जाएगा. जिससे कि छात्र 20 लाख किताबें ई-ग्रंथालय के माध्यम से पढ़ सकेंगे. इसके अलावा प्रत्येक कॉलेज में सोलर एनर्जी प्लांट लगाए जाएंगे. जिससे कि विश्वविद्यालय में बिजली के आने वाले खर्च को कम किया जा सकेगा.

पढ़ें-कोरोना वॉरियर्स को 4 महीने से नहीं मिला वेतन, आर्थिक स्थिति गंभीर

धन सिंह रावत ने छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई और परीक्षा के संबंध में व्यापक विचार विमर्श कर तैयारियां करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा शिक्षण सत्र के दौरान ऑनलाइन एजुकेशन के लिए कॉलेजों को बेहतर सुविधाएं मिले, इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.