ETV Bharat / state

DGP Meeting: अब सीओ खुद लिखेंगे क्राइम रजिस्टर, लापरवाही बरतने पर लालकुआं का मुंशी सस्पेंड - DGP Ashok Kumar

डीजीपी अशोक कुमार ने लापरवाही बरतने पर लालकुआं सीओ के मुंशी को सस्पेंड करने के आदेश दिए. साथ ही उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को कार्यशैली में बदलाव लाने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने लंबित आपराधिक मामलों में गति लाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 9:48 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 10:56 AM IST

अब सीओ खुद लिखेंगे क्राइम रजिस्टर

हल्द्वानी: डीजीपी अशोक कुमार ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त एक्शन लिया है. जिससे साफ संदेश दिया है कि उन्हें किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं है. उन्होंने सभी सर्किल के क्राइम रजिस्टर भी चेक किए. इस दौरान लापरवाही बरतने पर डीजीपी ने लालकुआं सीओ के मुंशी को सस्पेंड करने के आदेश दिए. साथ ही डीजीपी ने सभी सीओ को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपना क्राइम रजिस्टर अब खुद लिखेंगे.

लापरवाही बरतने पर लालकुआं सीओ का मुंशी सस्पेंड: हल्द्वानी पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार ने सर्किट हाउस में कुमाऊं मंडल के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार बेहद सख्त नजर आए. उन्होंने सभी सर्किल के क्राइम रजिस्टर भी चेक किए. इस दौरान लापरवाही मिलने पर डीजीपी ने लालकुआं सीओ के मुंशी को सस्पेंड करने के आदेश दिए. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि वांछित और इनामी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को 1 महीना और बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

सर्किल ऑफिसर को क्राइम रजिस्टर खुद लिखने का आदेश: साथ ही डीजीपी ने सभी सीओ को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपना क्राइम रजिस्टर अब खुद लिखेंगे. अब तक सीओं के मुंशी क्राइम रजिस्टर लिखा करते थे. डीजीपी ने सभी अधिकारियों को गैंगस्टर और एनडीपीएस के अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के आदेश दिये.
पढ़ें-Dream11 Winner: करोड़पति बनने की खुशी में शराब पीकर मचाया उत्पात, खुद को बताया सीएम का रिश्तेदार

इस दौरान डीजीपी ने कहा कि अपराधियों द्वारा एनडीपीएस के अलावा अपराध जगत से जो भी संपत्ति अर्जित की गई है, उसकी भी पुलिस जांच कर रही है और उनकी संपत्ति को नीलाम और जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही प्रदेश में पुलिसिंग को और मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है. इस दौरान डीजीपी ने कहा कि भारत नेपाल सीमा सामरिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है. इसको देखते हुए पुलिस को निर्देशित किया है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा को और बेहतर किया जाए. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पुलिस सीमा सुरक्षा बल (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, BSF) और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल, SSB) के साथ मिलकर काम कर रही है. सीमाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर है.
पढ़ें-Mission Drugs Free Devbhoomi: मिशन को बनाएं जन अभियान, मुख्यमंत्री बोले- युवा नशे को कहें ना, कैदियों के लिए बड़ी घोषणा

बैठक में मंडल के पुलिस के सभी अधिकारी मौजूद रहे. जिलों के एसएसपी, एसपी से उनके क्षेत्रों के अपराध की समीक्षा भी की. उन्होंने कहा कि जो भी आपराधिक मामले लंबित हों उन पर तुरंत अग्रिम कार्रवाई करें, जिसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भी भेजी जाए. इस दौरान गौरा शक्ति एप के अलावा महिला हेल्पलाइन में बेहतर काम करने वाली महिला पुलिस कर्मियों को मोबाइल देकर सम्मानित भी किया.

अब सीओ खुद लिखेंगे क्राइम रजिस्टर

हल्द्वानी: डीजीपी अशोक कुमार ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त एक्शन लिया है. जिससे साफ संदेश दिया है कि उन्हें किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं है. उन्होंने सभी सर्किल के क्राइम रजिस्टर भी चेक किए. इस दौरान लापरवाही बरतने पर डीजीपी ने लालकुआं सीओ के मुंशी को सस्पेंड करने के आदेश दिए. साथ ही डीजीपी ने सभी सीओ को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपना क्राइम रजिस्टर अब खुद लिखेंगे.

लापरवाही बरतने पर लालकुआं सीओ का मुंशी सस्पेंड: हल्द्वानी पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार ने सर्किट हाउस में कुमाऊं मंडल के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार बेहद सख्त नजर आए. उन्होंने सभी सर्किल के क्राइम रजिस्टर भी चेक किए. इस दौरान लापरवाही मिलने पर डीजीपी ने लालकुआं सीओ के मुंशी को सस्पेंड करने के आदेश दिए. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि वांछित और इनामी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को 1 महीना और बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

सर्किल ऑफिसर को क्राइम रजिस्टर खुद लिखने का आदेश: साथ ही डीजीपी ने सभी सीओ को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपना क्राइम रजिस्टर अब खुद लिखेंगे. अब तक सीओं के मुंशी क्राइम रजिस्टर लिखा करते थे. डीजीपी ने सभी अधिकारियों को गैंगस्टर और एनडीपीएस के अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के आदेश दिये.
पढ़ें-Dream11 Winner: करोड़पति बनने की खुशी में शराब पीकर मचाया उत्पात, खुद को बताया सीएम का रिश्तेदार

इस दौरान डीजीपी ने कहा कि अपराधियों द्वारा एनडीपीएस के अलावा अपराध जगत से जो भी संपत्ति अर्जित की गई है, उसकी भी पुलिस जांच कर रही है और उनकी संपत्ति को नीलाम और जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही प्रदेश में पुलिसिंग को और मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है. इस दौरान डीजीपी ने कहा कि भारत नेपाल सीमा सामरिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है. इसको देखते हुए पुलिस को निर्देशित किया है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा को और बेहतर किया जाए. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पुलिस सीमा सुरक्षा बल (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, BSF) और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल, SSB) के साथ मिलकर काम कर रही है. सीमाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर है.
पढ़ें-Mission Drugs Free Devbhoomi: मिशन को बनाएं जन अभियान, मुख्यमंत्री बोले- युवा नशे को कहें ना, कैदियों के लिए बड़ी घोषणा

बैठक में मंडल के पुलिस के सभी अधिकारी मौजूद रहे. जिलों के एसएसपी, एसपी से उनके क्षेत्रों के अपराध की समीक्षा भी की. उन्होंने कहा कि जो भी आपराधिक मामले लंबित हों उन पर तुरंत अग्रिम कार्रवाई करें, जिसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भी भेजी जाए. इस दौरान गौरा शक्ति एप के अलावा महिला हेल्पलाइन में बेहतर काम करने वाली महिला पुलिस कर्मियों को मोबाइल देकर सम्मानित भी किया.

Last Updated : Feb 3, 2023, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.