रामनगरः नैनीताल के रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले जसपुर क्षेत्र में डीएफओ कुंदन कुमार (DFO Kundan Kumar) ने पिछले एक माह में चार अवैध आरा मशीनों को सीज किया है. देर रात भी डीएफओ ने एक अवैध आरा मशीन को सीज किया. मौके से लाखों की सागौन की लकड़ी भी बरामद की गई है.
रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाली काशीपुर रेंज के जसपुर क्षेत्र में देर रात तराई पश्चिमी की टीम ने लक्ष्मीपुर खेड़ा जसपुर में अवैध आरा मशीन पर छापेमारी कर बड़ी (jigsaw machine seized in jaspur area) कार्रवाई की है. छापेमारी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित सागौन की लकड़ी मौके से बरामद की गई है. इसमें सागौन के 35 गिल्टे पकड़े गए हैं. जिनकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. वहीं, वन विभाग द्वारा अवैध आरा मशीन को सीज कर दिया गया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही.
जानकारी देते हुए तराई पश्चिमी के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि देर रात एक टीम गठित कर अवैध चल रही आरा मशीन को सीज किया गया. उन्होंने कहा कि हमें लंबे समय से आरा मशीन के अवैध तरीके से चलने की सूचना मिल रही थी. मौके से 35 अवैध सागौन के गिल्टे बरामद किए गए हैं. आरा मशीन सीज कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि पिछले 1 माह में कुल 4 अवैध आरा मशीनों को सीज किया गया है.