ETV Bharat / state

Dream 11: रामनगर के देवेंद्र रावत बने करोड़पति, ड्रीम 11 में टीम बनाकर जीते 1 करोड़ रुपए

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 3:53 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 5:05 PM IST

रामनगर के ढेला गांव के देवेंद्र सिंह रावत ने ड्रीम 11 में 49 रुपए लगाकर 1 करोड़ रुपए जीते हैं. एकाएक करोड़पति बनने पर उन्हें बेहद खुशी हो रही है. उनका कहना है कि अब वो इस रकम से अपना कर्ज चुकाएंगे. साथ ही अपने बच्चों के भविष्य को संवारेंगे.

Devendra Singh Rawat Won one crore Rupees on Dream 11
रामनगर के देवेंद्र रावत जीते एक करोड़ रुपए
रामनगर के देवेंद्र रावत बने करोड़पति.

रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर निवासी देवेंद्र सिंह रावत ड्रीम 11 की बदौलत करोड़पति बन गए हैं. देवेंद्र रावत एक रिजॉर्ट कर्मचारी हैं. जिन्होंने ड्रीम 11 में टीम बनाकर 1 करोड़ रुपए जीते हैं. उन्होंने मात्र 49 रुपए लगाकर टीम बनाई थी, जिसने उनकी किस्मत खोल दी है. वहीं, एकाएक करोड़पति बनने पर देवेंद्र और उनके परिजनों में खुशी की लहर है.

दरअसल, देवेंद्र सिंह रावत रामनगर के ढेला गांव के रहने वाले हैं. वो एक रिजॉर्ट में बतौर कर्मचारी काम करते हैं. ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान देवेंद्र रावत ने बताया कि वो लंबे समय से ड्रीम 11 में टीम बनाते आ रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन पहली बार उन्हें एक करोड़ रुपए जीतने का मौका मिला है.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग के रविंद्र नेगी की खुली किस्मत, ड्रीम इलेवन में जीते एक करोड़ रुपए

उन्होंने बताया कि कल मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला था. उन्होंने भी 49 रुपए का दांव लगा दिया. इस मैच के आखिरी के कुछ मिनट तक उन्हें यह एहसास नहीं था कि वो एक करोड़ रुपए भी जीत जाएंगे. पहले तो उन्हें भी यकीन नहीं हुआ, जब उन्होंने ऐप को कई बार खोलकर देखा तो सचमुच में वो करोड़पति बन गए थे.

ड्रीम 11 में जीते रकम से उतारेंगे कर्जः वहीं, देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वो इस रकम से कोरोना के समय चढ़े प्रॉपर्टी के कर्जे का निपटारा करेंगे. साथ ही कुछ रुपए अपने बच्चों के भविष्य बनाने पर लगाएंगे. बता दें कि देवेंद्र रावत के खाते में 1 करोड़ का 30 प्रतिशत कटकर यानी 70 लाख रुपए आएंगे. उधर, देवेंद्र रावत के करोड़पति बनने पर ढेला गांव में खुशी की लहर है.

रामनगर के देवेंद्र रावत बने करोड़पति.

रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर निवासी देवेंद्र सिंह रावत ड्रीम 11 की बदौलत करोड़पति बन गए हैं. देवेंद्र रावत एक रिजॉर्ट कर्मचारी हैं. जिन्होंने ड्रीम 11 में टीम बनाकर 1 करोड़ रुपए जीते हैं. उन्होंने मात्र 49 रुपए लगाकर टीम बनाई थी, जिसने उनकी किस्मत खोल दी है. वहीं, एकाएक करोड़पति बनने पर देवेंद्र और उनके परिजनों में खुशी की लहर है.

दरअसल, देवेंद्र सिंह रावत रामनगर के ढेला गांव के रहने वाले हैं. वो एक रिजॉर्ट में बतौर कर्मचारी काम करते हैं. ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान देवेंद्र रावत ने बताया कि वो लंबे समय से ड्रीम 11 में टीम बनाते आ रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन पहली बार उन्हें एक करोड़ रुपए जीतने का मौका मिला है.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग के रविंद्र नेगी की खुली किस्मत, ड्रीम इलेवन में जीते एक करोड़ रुपए

उन्होंने बताया कि कल मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला था. उन्होंने भी 49 रुपए का दांव लगा दिया. इस मैच के आखिरी के कुछ मिनट तक उन्हें यह एहसास नहीं था कि वो एक करोड़ रुपए भी जीत जाएंगे. पहले तो उन्हें भी यकीन नहीं हुआ, जब उन्होंने ऐप को कई बार खोलकर देखा तो सचमुच में वो करोड़पति बन गए थे.

ड्रीम 11 में जीते रकम से उतारेंगे कर्जः वहीं, देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वो इस रकम से कोरोना के समय चढ़े प्रॉपर्टी के कर्जे का निपटारा करेंगे. साथ ही कुछ रुपए अपने बच्चों के भविष्य बनाने पर लगाएंगे. बता दें कि देवेंद्र रावत के खाते में 1 करोड़ का 30 प्रतिशत कटकर यानी 70 लाख रुपए आएंगे. उधर, देवेंद्र रावत के करोड़पति बनने पर ढेला गांव में खुशी की लहर है.

Last Updated : Mar 7, 2023, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.