रामनगरः नगर के संयुक्त चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल किए जाने की मांग को लेकर देव भूमि विकास मंच के बैनर तले विभिन्न संगठनों के लोगों ने अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से जनहित में मांगों को पूरा करने की मांग की.
अस्पताल के बाहर धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार ने रामनगर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने को लेकर इस अस्पताल को शर्तों तहत पीपीपी मोड पर दिया था, लेकिन पीपीपी मोड पर जाने के बाद जो सुविधाएं मरीजों को मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल पा रही है. जिस को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किए जा चुके हैं.
पढ़ेंः शिव सर्किट से जुड़ेंगे उत्तराखंड के 24 मंदिर, विष्णु सर्किट भी हो रहा तैयार
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार ने कुछ मांगें उनकी पूरी कर दी है. लेकिन अभी भी चिकित्सालय में सीटी स्कैन व वेंटीलेटर सुविधा शुरू न होने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार व पीपीपी मोड के तहत संचालकों से इन मामलों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है. यदि मांगें पूरी नहीं की गई तो आंदोलन की अग्रिम रणनीति तैयार करने की चेतावनी दी है.