हल्द्वानी: मुजफ्फरनगर शहीद स्मारक से निकली कांग्रेस की देव याचना रथ यात्रा शनिवार को हल्द्वानी पहुंची. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया. संविधान बचाओ, उत्तराखंड बचाओ नारे के साथ निकाली गई इस यात्रा का संचालन पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी कर रहे हैं. इस दौरान मंत्री प्रसाद नैथानी ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की.
पूर्व कैबिनेट मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर यह रैली निकाली गई है. उन्होंने राज्य सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए कहा कि सरकार की गलत फैसलों का खामियाजा यहां की जनता को उठाना पड़ रहा है. प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह ठप हो चुके हैं. युवा बेरोजगार हो रहा है. बावजूद इसके सरकार शराब के दाम कम कर रही है. साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड को बर्बाद करने पर तुली है.
ये भी पढ़ें: केदारघाटी में हेली कंपनियों को अब रखनी होगी एंबुलेंस, जानिए क्यों सख्त हुआ प्रशासन
उन्होंने कहा कि इस रथ यात्रा के माध्यम से प्रदेश के सभी 13 जिलों में जाकर न्याय के देवताओं से गुहार लगाई जा रही है. अगर कांग्रेस ने कोई गलत काम किया हो तो उसको सजा दे नहीं तो बीजेपी को न्याय के तहत दंड दे.