ETV Bharat / state

उत्तराखंड में जानलेवा ग्लैंडर्स बीमारी को लेकर अलर्ट जारी, जानवरों के साथ इंसानों के लिए भी है बड़ा खतरा

दरअसल, घोड़े और खच्चरों में पाए जाने वाला ग्लैंडर्स बीमारी लाइलाज और फैलने वाली बीमारी है. जो पशु के साथ साथ ही इंसानों तक पहुंचती है. साथ ही ध्यान न दिया जाए तो घोड़े के साथ साथ मनुष्य की भी मौत हो जाती है.

ग्लैंडर्स बीमारी के कारण पशुपालन विभाग अलर्ट पर.
author img

By

Published : May 14, 2019, 2:31 PM IST

हल्द्वानी: इन दिनों घोड़े और खच्चरों में होने वाली जानलेवा ग्लैंडर्स बीमारी पाए जाने से पशुपालन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. ग्लैंडर्स बीमारी को लेकर पशुपालन विभाग और वन विभाग ने चेतावनी जारी की है. उत्तराखंड में ग्लैंडर्स बीमारी दस्तक ना दे इसको लेकर पशुपालन विभाग ने सीरम सैंपल का आदेश जारी किया है.

दरअसल, घोड़े और खच्चरों में पाए जाने वाली ग्लैंडर्स बीमारी लाइलाज और फैलने वाली बीमारी है. जो पशु के साथ-साथ ही इंसानों तक पहुंचती है. साथ ही ध्यान न दिया जाए तो घोड़े के साथ-साथ मनुष्य की भी मौत हो जाती है. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में घोड़ों में ग्लैंडर्स मिला है जिसके बाद कई घोड़ों को मार दिया गया यानी मर्सी डेथ दिया गया है. ग्लैंडर्स बीमारी उत्तराखंड में ना पहुंचे इसके लिए पशुपालन विभाग अब कुमाऊं में सतर्कता बरत रहा है.

उत्तराखंड में ग्लैंडर्स का खौफ.

अपर निदेशक पशुपालन विभाग पीसी कांडपाल का कहना है कि मार्च में 88 घोड़े और खतरों का सीरम सैंपल लिया गया था. जांच के लिए सैंपलिंग को राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र हिसार भेजा गया था. जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. फिलहाल कुमाऊं मंडल में इस बीमारी के अभी भी कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं लेकिन विभाग इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं अपर निदेशक पशुपालन विभाग पीसी कांडपाल ने बताया कि घोड़ों और खच्चरों में पाई जाने वाली ग्लैंडर्स बीमारी खतरनाक होती है.

बीमार पशु के नाक और मुंह से निकलने वाले पदार्थ संक्रामक होते हैं और अन्य पशुओं में पहुंच जाते हैं. साथ ही इन जानवरों के संपर्क में आने वाले व्यक्ति भी बीमार पड़ जाता है. जिससे इंसान की मौत होने की संभावना ज्यादा रहती हैं. गौरतलब है कि सन 2008 में नैनीताल में 19 घोड़े में ग्लैंडर्स बीमारी पाई गई थी. जिसके बाद इस बीमारी को रोकने के लिए प्रशासन ने इन सभी घोड़ों को मर्सी डेथ दिया था. बात करें कुमाऊं मंडल की तो 6 जिलों में 8980 घोड़े हैं जबकि 8544 खच्चर अलग- अलग नदी में खनन काम के अलावा अन्य कामों में लगे हुए हैं.

हल्द्वानी: इन दिनों घोड़े और खच्चरों में होने वाली जानलेवा ग्लैंडर्स बीमारी पाए जाने से पशुपालन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. ग्लैंडर्स बीमारी को लेकर पशुपालन विभाग और वन विभाग ने चेतावनी जारी की है. उत्तराखंड में ग्लैंडर्स बीमारी दस्तक ना दे इसको लेकर पशुपालन विभाग ने सीरम सैंपल का आदेश जारी किया है.

दरअसल, घोड़े और खच्चरों में पाए जाने वाली ग्लैंडर्स बीमारी लाइलाज और फैलने वाली बीमारी है. जो पशु के साथ-साथ ही इंसानों तक पहुंचती है. साथ ही ध्यान न दिया जाए तो घोड़े के साथ-साथ मनुष्य की भी मौत हो जाती है. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में घोड़ों में ग्लैंडर्स मिला है जिसके बाद कई घोड़ों को मार दिया गया यानी मर्सी डेथ दिया गया है. ग्लैंडर्स बीमारी उत्तराखंड में ना पहुंचे इसके लिए पशुपालन विभाग अब कुमाऊं में सतर्कता बरत रहा है.

उत्तराखंड में ग्लैंडर्स का खौफ.

अपर निदेशक पशुपालन विभाग पीसी कांडपाल का कहना है कि मार्च में 88 घोड़े और खतरों का सीरम सैंपल लिया गया था. जांच के लिए सैंपलिंग को राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र हिसार भेजा गया था. जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. फिलहाल कुमाऊं मंडल में इस बीमारी के अभी भी कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं लेकिन विभाग इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं अपर निदेशक पशुपालन विभाग पीसी कांडपाल ने बताया कि घोड़ों और खच्चरों में पाई जाने वाली ग्लैंडर्स बीमारी खतरनाक होती है.

बीमार पशु के नाक और मुंह से निकलने वाले पदार्थ संक्रामक होते हैं और अन्य पशुओं में पहुंच जाते हैं. साथ ही इन जानवरों के संपर्क में आने वाले व्यक्ति भी बीमार पड़ जाता है. जिससे इंसान की मौत होने की संभावना ज्यादा रहती हैं. गौरतलब है कि सन 2008 में नैनीताल में 19 घोड़े में ग्लैंडर्स बीमारी पाई गई थी. जिसके बाद इस बीमारी को रोकने के लिए प्रशासन ने इन सभी घोड़ों को मर्सी डेथ दिया था. बात करें कुमाऊं मंडल की तो 6 जिलों में 8980 घोड़े हैं जबकि 8544 खच्चर अलग- अलग नदी में खनन काम के अलावा अन्य कामों में लगे हुए हैं.

Intro:स्लग-कुमाऊं में ग्लैडर्स बीमारी के मद्देनजर पशुपालन विभाग अलर्ट।
रिपोर्टर -भावनाथ पंडित हल्द्वानी।
एंकर- यूपी के कई जिलों में घोड़ों,खच्चरों में पाई जाने वाली ग्लैडर्स बीमारी पाए जाने की सूचना पर उत्तराखंड पशुपालन विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो है। ग्लैडर्स बीमारी को लेकर पशुपालन विभाग और वन विभाग ने चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड में ग्लैडर्स बीमारी दस्तक ना दे इसको लेकर पशुपालन विभाग सीरम सैंपली का आदेश जारी किया है।


Body:दरअसल घोड़े और खच्चरों में पाए जाने वाला ग्लैडर्स बीमारी लाइलाज और फैलने वाला बीमारी है जो पशु को साथ साथ इंसानों तक पहुंचता है और घोड़े के साथ साथ मनुष्य की भी मौत हो जाती है। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में घोड़ों में ग्लैडर्स मिला है जिसके बाद कई घोड़ों को मार दिया गया यानी ( मर्सी डेथ ) दिया गया हैं । ग्लैडर्स बिमारी उत्तराखंड में ना पहुचे इसके लिए पशुपालन विभाग अब कुमाऊँ में सतर्कता बरत रहा है। अपर निदेशक पशुपालन विभाग पीसी कांडपाल का कहना है कि मार्च में 88 घोड़े और खतरों का सीरम सैंपल लिया गया था जांच के लिए सेंपलिंग को राष्ट्रीय अवशअनुसंधान केंद्र हिसार भेजा गया था जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई हुई थी। फिलहाल कुमाऊं मंडल में इस बीमारी के अभी भी कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं लेकिन विभाग इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट है।

गौरतलब है कि सन 2008 में नैनीताल में 19 घोड़े में ग्लैडर्स बीमारी पाई गई थी जिसके बाद इस बीमारी को रोकने के लिए प्रशासन को इन सभी घोडो को( मर्सी डेथ) देना पड़ा था।

बात करें कुमाऊं मंडल की तो 6 जिलों मे 8980 घोड़े हैं जबकि 8544 खच्चर अलग अलग नदी में खनन काम के अलावा अन्य कामों में लगे हुए हैं।



Conclusion:अपर निदेशक पशुपालन विभाग पीसी कांडपाल का कहना है कि घोड़ों औरखच्चरों में पाई जाने वाली ग्लैडर्स बीमारी खतरनाक होती है । बीमार पशु के नाक मुंह से निकलने वाले पदार्थ संक्रामक होते हैं और अन्य पशुओं में पहुंच जाते हैं साथी इन जानवरों को संपर्क में आने वाले व्यक्ति भी बीमार पड़ जाता है जिससे इंसान की मौत होने की संभावना ज्यादा रहती हैं।

बाइट -पीसी कांडपाल अपर निदेशक पशुपालन विभाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.