रामनगरः डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. लोग परेशान हैं. बावजूद जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं. अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 9 हो चुकी है. अफसर अस्पतालों का सिर्फ निरीक्षण कर औपचारिकता निभा रहे हैं.
रामनगर में डेंगू का डंक धीरे-धीरे पैर पसारने लगा है. मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. जहां एक सप्ताह पहले डेंगू के दो मरीज रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किए गए थे. वहींआज मरीजों की संख्या 9 हो गई है. साथ ही पांच मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए लैब में भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंःडेंगू के मरीजों को फ्री में बकरी का दूध बांट रहा ये शख्स, जानिए क्या है इसके पीछे मकसद
स्वास्थ्य विभाग ने नगरपालिका रामनगर को निर्देश दिए हैं कि जगह-जगह फॉगिंग की जाए व नालियों में दवाओं का छिड़काव किया जाए. साथ ही घर-घर टीम बनाकर निरीक्षण किया जाए. डेंगू के मच्छर को पनपने से रोकने के लिए लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरुक किया जाए.