हल्द्वानी: नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी को लेकर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही हैं. जो धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ होने के साथ संविधान विरोधी भी है.
ये भी पढ़ें: विंटर लाइन कार्निवल में लगी दुर्लभ फोटो प्रदर्शनी, दिखा मसूरी का 200 साल पुराना इतिहास
प्रदेश अध्यक्ष माले राजा बहुगुणा ने कहा कि केंद्र सरकार एनआरसी के नाम पर सांप्रदायिकता फैला रही है. केंद्र की मोदी सरकार जब तक एनआरसी और नागरिकता संशोधन बिल को वापस नहीं लेती तब तक विरोध जारी रहेगा.