रामनगर: मलपुरी में पूर्व सैनिक हरजीत सिंह के परिवार ने सरकार से उनकी स्मृति द्वार बनाने की मांग की है. ताकि लोग उनको याद रख सकें. पूर्व सैनिक हरजीत सिंह ने 1965 भारत-पाकिस्तान युद्ध में हिस्सा लिया था और युद्ध में दोनों हाथ गंवा दिए थे. वहीं विगत वर्ष पूर्व सैनिक हरजीत सिंह की मौत हो गई है.
पूर्व सैनिक हरजीत सिंह का परिवार जसपुर विधानसभा क्षेत्र के मलपुरी में रहता है. साल 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में पूर्व सैनिक हरजीत ने अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे. वहीं पिछले वर्ष उनकी मौत हो गई है. अब उनके परिवार का कहना है कि उनकी याद में स्मृति द्वार बनाए जाए. जिससे क्षेत्र के लोग उनको हमेशा याद रख सकें.
पढ़ें: CM त्रिवेंद्र ने सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के लिए भेजी सद्भावना चादर, दिया ये संदेश
ग्राम प्रधान भोगपुर सुखदेव सिंह ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा है. उन्होंने भी पूर्व सैनिक हरजीत सिंह की याद में स्मृति द्वार बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पूरा क्षेत्र चाहता है कि उनके नाम का एक द्वारा बनाया जाए.