ETV Bharat / state

भीमताल में दिल्ली के पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

भीमताल में दिल्ली के पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. पर्यटक अपने परिवार के साथ भीमताल घूमने आया था.

Delhi tourist dies under suspicious circumstances
भीमताल में दिल्ली के पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 8:58 PM IST

हल्द्वानी: दिल्ली से परिवार के साथ भीमताल घूमने आए एक पर्यटक की संदिग्ध स्थितियों में मौत हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल, मौत की वजह प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक बताई जा रही है. पर्यटक की मौत इलाज के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई .

पुलिस के मुताबिक गोरख पार्क नवदुर्गा मंदिर नई दिल्ली निवासी 40 वर्षीय रोहित कंसल अपनी पत्नी बबली कंसल और दो बच्चों के साथ भीमताल घूमने आए थे. वे एक होटल में ठहरे हुए थे. रात करीब 12 बजे रोहित को टीवी देखते अचानक घबराहट होने लगी. जिसके बाद वे होटल के बरामदे में आते ही बेहोश होकर गिर पड़े. उनकी पत्नी ने इसकी सूचना होटल कर्मचारियों को दी. जिसके बाद होटल कर्मचारी उन्हें भीमताल स्थित सरकारी हॉस्पिटल ले गए. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- Doiwala Double Murder: मासूमों के मर्डर का हत्यारोपी हैवान पिता गिरफ्तार, लखनऊ से हुई अरेस्टिंग

भीमताल थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने बताया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि नैनीताल और भीमताल में अक्सर पर्यटकों के हृदय गति रुकने से मौत की सूचना आती रहती है. डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को समय-समय पर अपनी जांच करानी चाहिए. जिससे की बीमारी का पहले पता चल सके. डॉक्टरों का कहना है कि अब हृदय गति की बीमारी को कम उम्र के लोगों को भी अपनी चपेट में ले रही है.

हल्द्वानी: दिल्ली से परिवार के साथ भीमताल घूमने आए एक पर्यटक की संदिग्ध स्थितियों में मौत हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल, मौत की वजह प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक बताई जा रही है. पर्यटक की मौत इलाज के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई .

पुलिस के मुताबिक गोरख पार्क नवदुर्गा मंदिर नई दिल्ली निवासी 40 वर्षीय रोहित कंसल अपनी पत्नी बबली कंसल और दो बच्चों के साथ भीमताल घूमने आए थे. वे एक होटल में ठहरे हुए थे. रात करीब 12 बजे रोहित को टीवी देखते अचानक घबराहट होने लगी. जिसके बाद वे होटल के बरामदे में आते ही बेहोश होकर गिर पड़े. उनकी पत्नी ने इसकी सूचना होटल कर्मचारियों को दी. जिसके बाद होटल कर्मचारी उन्हें भीमताल स्थित सरकारी हॉस्पिटल ले गए. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- Doiwala Double Murder: मासूमों के मर्डर का हत्यारोपी हैवान पिता गिरफ्तार, लखनऊ से हुई अरेस्टिंग

भीमताल थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने बताया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि नैनीताल और भीमताल में अक्सर पर्यटकों के हृदय गति रुकने से मौत की सूचना आती रहती है. डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को समय-समय पर अपनी जांच करानी चाहिए. जिससे की बीमारी का पहले पता चल सके. डॉक्टरों का कहना है कि अब हृदय गति की बीमारी को कम उम्र के लोगों को भी अपनी चपेट में ले रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.