रामनगर: बुधवार की शाम रामनगर क्षेत्र में ग्राम जस्सागांजा इलाके में कुछ लोगों द्वारा दिल्ली के फल व्यापारियों के साथ लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से मारपीट की गई. आरोप है कि उनके थार वाहन को क्षतिग्रस्त कर 8 लाख रुपए से अधिक की रकम लूट ली गई. घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दिल्ली के व्यापारी ने दिया था आम और लीची का ऑर्डर: दिल्ली के फल व्यापारी गौरव कुमार उर्फ मोनू ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में बताया कि उसने कुछ समय पहले रामनगर के कुछ बगीचे स्वामियों को लीची एवं अमरूद की फसल को लेकर कुछ रुपया ऑनलाइन ट्रांसफर किया था. उनका आरोप है लेकिन उसके बाद भी ना तो उन्हें आम और लीची की फसल उपलब्ध कराई गई और ना ही दी गई रकम वापस की गई.
8 लाख रुपए लूटने का आरोप: गौरव कुमार ने बताया कि वह इस संबंध में बातचीत करने के लिए रामनगर आए थे. इसी बीच काशीपुर के रहने वाले जयकरन, रवि और घनश्याम तथा इनके साथ 6-7 अन्य लोगों ने आकर मेरे साथ तथा मेरे दो अन्य साथियों के साथ मारपीट करते हुए उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. फल व्यापारी का आरोप है कि उक्त लोग उसके वाहन में रखे एक बैग को भी छीन कर ले गए. गौरव का कहना है कि बैग में 8 लाख 35 हजार रुपए रखे थे. गौरव कुमार ने मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
पुलिस कर रही मामले की जांच: कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी सही तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.