ETV Bharat / state

19 सितंबर को हल्द्वानी आ रहे अरविंद केजरीवाल, कर सकते हैं कोई बड़ी घोषणा - हल्द्वानी न्यूज

देहरादून के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दूसरी बार चुनावी दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. इस बार हल्द्वानी में अरविंद केजरीवाल चुनाव को लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं.

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 4:21 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए सभी पार्टियां अपना जनाधार मजबूत करने में लगी है. इसी के साथ नेताओं के वादों और घोषणाओं का दौर भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में 19 सितंबर को आम आदमी पार्टी (आप) के संजोयक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हल्द्वानी के दौरे पर आ रहे हैं. देहरादून के तरह केजरीवाल हल्द्वानी में चुनाव से जुड़ी हुई कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. आप के कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने केजरीवाल के कार्यक्रम को लेकर एक प्रेस वार्ता की.

देहरादून दौरे के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप की सरकार बनने पर प्रदेशवासियों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री देने की घोषणा की थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि हल्द्वानी दौरे पर भी केजरीवाल वोटरों की रिझाने के लिए कोई बड़ा घोषणा कर सकते हैं.

पढ़ें- चुनाव प्रभारियों के स्वागत में भीड़ नहीं जुटा पाई BJP, ये है आगे का कार्यक्रम

भूपेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि केजरीवाल का हल्द्वानी का दौर काफी महत्वपूर्ण है. अरविंद केजरीवाल 19 सितंबर रविवार को हल्द्वानी पहुंचेंगे. इस दौरान वे रोड शो निकालने के साथ ही जनता को भी संबोधित करेंगे. अरविंद केजरीवाल के हल्द्वानी रोड शो में करीब पांच हजार लोग शामिल होंगे. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल हल्द्वानी के रामलीला मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जबकि सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं साथ बैठक कर आम आदमी पार्टी को मजबूत करने पर विचार-विमर्श करेंगे और मीडिया से बात भी करेंगे.

वहीं, हाईकोर्ट द्वारा चारधाम यात्रा पर लगाई गई रोक को हटाए जाने पर भूपेश उपाध्याय ने कहा कि बीजेपी की सरकार और उनके मुख्यमंत्री हर मोर्चे पर फेल हो रहे हैं. अगर उत्तराखंड सरकार ने अच्छी तरह से पैरवी की होती तो हाईकोर्ट चारधाम यात्रा पर प्रतिबंध नहीं लगाता. चारधाम यात्रा नहीं शुरू होने से पंडा पुजारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए सभी पार्टियां अपना जनाधार मजबूत करने में लगी है. इसी के साथ नेताओं के वादों और घोषणाओं का दौर भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में 19 सितंबर को आम आदमी पार्टी (आप) के संजोयक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हल्द्वानी के दौरे पर आ रहे हैं. देहरादून के तरह केजरीवाल हल्द्वानी में चुनाव से जुड़ी हुई कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. आप के कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने केजरीवाल के कार्यक्रम को लेकर एक प्रेस वार्ता की.

देहरादून दौरे के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप की सरकार बनने पर प्रदेशवासियों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री देने की घोषणा की थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि हल्द्वानी दौरे पर भी केजरीवाल वोटरों की रिझाने के लिए कोई बड़ा घोषणा कर सकते हैं.

पढ़ें- चुनाव प्रभारियों के स्वागत में भीड़ नहीं जुटा पाई BJP, ये है आगे का कार्यक्रम

भूपेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि केजरीवाल का हल्द्वानी का दौर काफी महत्वपूर्ण है. अरविंद केजरीवाल 19 सितंबर रविवार को हल्द्वानी पहुंचेंगे. इस दौरान वे रोड शो निकालने के साथ ही जनता को भी संबोधित करेंगे. अरविंद केजरीवाल के हल्द्वानी रोड शो में करीब पांच हजार लोग शामिल होंगे. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल हल्द्वानी के रामलीला मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जबकि सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं साथ बैठक कर आम आदमी पार्टी को मजबूत करने पर विचार-विमर्श करेंगे और मीडिया से बात भी करेंगे.

वहीं, हाईकोर्ट द्वारा चारधाम यात्रा पर लगाई गई रोक को हटाए जाने पर भूपेश उपाध्याय ने कहा कि बीजेपी की सरकार और उनके मुख्यमंत्री हर मोर्चे पर फेल हो रहे हैं. अगर उत्तराखंड सरकार ने अच्छी तरह से पैरवी की होती तो हाईकोर्ट चारधाम यात्रा पर प्रतिबंध नहीं लगाता. चारधाम यात्रा नहीं शुरू होने से पंडा पुजारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.