ETV Bharat / state

व्यापार मंडल ने कॉर्बेट निदेशक को सौंपा ज्ञापन, कहा- पार्क में भ्रमण में दी जाए छूट - Delegation submitted memorandum

देवभूमि व्यापार मंडल की अगुवाई में विभिन्न संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक सीटीआर राहुल कुमार से मुलाकात कर पार्क भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को शुल्क में विशेष छूट देने की मांग की है.

कार्बेट निदेशक को ज्ञापन सौंपा
कार्बेट निदेशक को ज्ञापन सौंपा
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 11:28 AM IST

रामनगर: देवभूमि व्यापार मंडल की अगुवाई में विभिन्न संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक सीटीआर राहुल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पार्क भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों के शुल्कों में विशेष छूट देने की मांग की. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग पार्क भ्रमण के लिए प्रेरित हो सके. वहीं, प्रतिनिधियों का कहना है कि ऐसे में बेरोजगारी की मार झेल रहे स्थानीय जिप्सी चालक, नेचर गाइड तथा उससे जुड़े लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकेगा.

कार्बेट निदेशक को ज्ञापन सौंपा

देवभूमि व्यापार मंडल के संरक्षक मनमोहन अग्रवाल और अध्यक्ष मनिन्दर सिंह सेठी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने पार्क निदेशक राहुल कुमार से मुलाकात कर पार्क से जुडे़ कर्मचारियों में जिप्सी चालक, नेचर गाइड, होटल रिजार्ट की गंभीर आर्थिक हालातों से अवगत कराया. प्रतिनिधि मंडल ने निदेशक कॉर्बेट पार्क को बताया कि शासन तथा पार्क प्रशासन ने पार्क को आम पर्यटकों के लिये 14 जून से खोल तो दिया है. लेकिन, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण तथा कई तरह के प्रतिबंध लगने के कारण देशी-विदेशी पर्यटकों का आना संभव नहीं हो पा रहा है. जिस कारण शासन और पार्क प्रशासन का पार्क खोलने का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है.

पढ़ें- बदहाल क्वारंटाइन सेंटर पर HC सख्त, स्वास्थ्य सचिव को लगाई फटकार

जिसको देखते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पार्क भ्रमण पर आने वालों पर्यटकों के शुल्क की राशि कम की जाए. जिससे अधिक से अधिक लोग बाहर से कॉर्बेट पहुंचें और पार्क खोलने का उद्देश्य पूरा हो सके. जिससे स्थानीय जिप्सी चालक, नेचर गाइड, होटल, रिर्सोट और व्यापारियों को कोरोना संकट की इस घड़ी में रोजगार मिल सकेगा. इस मामले में सीटीआर निदेशक राहुल कुमार ने पार्क से जुड़े सभी लोगों की तत्काल बैठक बुलाकर उनसे रायशुमारी की बात कही है.

रामनगर: देवभूमि व्यापार मंडल की अगुवाई में विभिन्न संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक सीटीआर राहुल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पार्क भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों के शुल्कों में विशेष छूट देने की मांग की. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग पार्क भ्रमण के लिए प्रेरित हो सके. वहीं, प्रतिनिधियों का कहना है कि ऐसे में बेरोजगारी की मार झेल रहे स्थानीय जिप्सी चालक, नेचर गाइड तथा उससे जुड़े लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकेगा.

कार्बेट निदेशक को ज्ञापन सौंपा

देवभूमि व्यापार मंडल के संरक्षक मनमोहन अग्रवाल और अध्यक्ष मनिन्दर सिंह सेठी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने पार्क निदेशक राहुल कुमार से मुलाकात कर पार्क से जुडे़ कर्मचारियों में जिप्सी चालक, नेचर गाइड, होटल रिजार्ट की गंभीर आर्थिक हालातों से अवगत कराया. प्रतिनिधि मंडल ने निदेशक कॉर्बेट पार्क को बताया कि शासन तथा पार्क प्रशासन ने पार्क को आम पर्यटकों के लिये 14 जून से खोल तो दिया है. लेकिन, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण तथा कई तरह के प्रतिबंध लगने के कारण देशी-विदेशी पर्यटकों का आना संभव नहीं हो पा रहा है. जिस कारण शासन और पार्क प्रशासन का पार्क खोलने का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है.

पढ़ें- बदहाल क्वारंटाइन सेंटर पर HC सख्त, स्वास्थ्य सचिव को लगाई फटकार

जिसको देखते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पार्क भ्रमण पर आने वालों पर्यटकों के शुल्क की राशि कम की जाए. जिससे अधिक से अधिक लोग बाहर से कॉर्बेट पहुंचें और पार्क खोलने का उद्देश्य पूरा हो सके. जिससे स्थानीय जिप्सी चालक, नेचर गाइड, होटल, रिर्सोट और व्यापारियों को कोरोना संकट की इस घड़ी में रोजगार मिल सकेगा. इस मामले में सीटीआर निदेशक राहुल कुमार ने पार्क से जुड़े सभी लोगों की तत्काल बैठक बुलाकर उनसे रायशुमारी की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.