हल्द्वानी: डिग्री कॉलेज के छात्रों को अब अपनी डिग्रियां लेने के लिए कॉलेज का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय अब डिजी-लॉकर के माध्यम से छात्रों को उनकी डिग्रियां उपलब्ध कराएंगे. इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग अब प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों को वाई-फाई से जुड़ने जा रहा है, जिससे कि प्रदेश के डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले 4 लाख छात्रों को वाई-फाई की सुविधा मिल सकें.
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने कहा है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार बेहतर काम कर रही है. प्रदेश के 106 डिग्री कॉलेजों को पहले ही 4G कनेक्टिविटी से ऑनलाइन कर दिया गया है. ऐसे में अब इन सभी डिग्री कॉलेज को एक महीने में वाई-फाई से जोड़ने का काम किया जा रहा है, जिससे कि कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे वाई-फाई की सुविधा ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि वाई-फाई सुविधा शुरू हो जाने से करीब 4 लाख छात्रों को फायदा पहुंचेगा. इसके अलावा जिन डिग्री कॉलेजों के पास अपने भवन नहीं हैं, उनको 2022 तक भवन उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
पढ़ें- 4G नेटवर्क से जुड़ेगा महाविद्यालय उफरैंखाल, धन सिंह रावत करेंगे शुभारंभ
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब प्रदेश के सारे विश्वविद्यालय डीजी-लॉकर के माध्यम से छात्रों को उनकी डिग्रियां उपलब्ध कराई जाएगी. ऐसे में अब छात्रों को अपने डिग्री लेने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. इसके अलावा प्रदेश में 9 और नए डिग्री कॉलेज खोले जा रहे हैं, जिसकी प्रक्रिया चल रही है.