ETV Bharat / state

कालाढूंगी के 'GOLDEN MAN' दीपक ने किया देश में 'उजाला', पर सरकार से हैं नाराज

हौसले बुलंद हो तो सफलता खुद चलकर अपने पास आती है. इसका उदाहरण है कालाढूंगी के रहने वाले दीपक नेगी. जिन्होंने विदेशों में मास्टर्स गेम्स में 23 पदक जीतकर न सिर्फ अपने शहर का बल्कि देश का नाम रोशन किया है. विदेशों में देश के लिए 13 गोल्ड मेडल जीतकर लाने वाले दीपक को कालाढूंगी की जनता ने गोल्डन मैन की उपाधि से नवाजा है.

बने अपने शहर के GOLDEN MAN
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 3:23 PM IST

हल्द्वानी: हौसले बुलंद हो तो सफलता खुद चलकर पास आती है. इसका उदाहरण है कालाढूंगी के रहने वाले दीपक नेगी. जिन्होंने विदेशों मैं मास्टर्स गेम्स में 23 पदक जीतकर न सिर्फ अपने शहर का बल्कि देश का नाम रोशन किया है. देश के लिए 13 गोल्ड मेडल जीतकर लाने वाले दीपक को कालाढूंगी की जनता ने गोल्डन मैन की उपाधि से नवाजा है. लेकिन दीपक का कहना है कि सरकार खेलों को लेकर जागरूक नहीं है.

छोटे शहर के दीपक बने अपने शहर के GOLDEN MAN

पढ़ें: ट्रक की चपेट आए बाइक सवार पति-पत्नी समेत तीन बच्चे, 4 साल की बच्चे की मौत, अन्य घायल

दीपक नेगी प्राइवेट नौकरी करते हैं. वो गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में अकाउंट मैनेजर के पद पर हैं. दीपक बताते हैं कि दिन- रात मेहनत करने के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने बताया कि उनकी शिक्षा भी कस्बे कालाढूंगी से हुई है और उन्होंने खेलकूद की प्रैक्टिस भी गली कूचों से ही की. दीपक अब तक देश के नाम 8 गोल्ड मेडल ला चुके हैं साथ ही एक कास्य पदक भी जीत चुके हैं.

बता दें कि दीपक ने कालाढूंगी के एक साधारण परिवार में जन्म लिया और प्रारम्भिक शिक्षा कालाढूंगी से लेकर आगे की पढ़ाई डी एस बी परिसर नैनीताल से की. जिसके बाद उन्होंने गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में अकाउंट मैनेजर के पद पर काम किया. दीपक ने खेलकूद की प्रैक्टिस भी गली कूचों से ही की. दीपक अब तक देश के नाम 13 गोल्ड मेडल कर चुके हैं.

दीपक नेगी ने बताया कि उन्होंने 6 देशों में जाकर पदक जीते हैं, जिसके चलते उन्हें कालाढूंगी की जनता ने कालाढूंगी के गोल्डन मैन के नाम से नवाजा है, लेकिन सरकार खेलों को लेकर जागरूक नहीं है. उनका कहना है कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है पर यहां की प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है.

हल्द्वानी: हौसले बुलंद हो तो सफलता खुद चलकर पास आती है. इसका उदाहरण है कालाढूंगी के रहने वाले दीपक नेगी. जिन्होंने विदेशों मैं मास्टर्स गेम्स में 23 पदक जीतकर न सिर्फ अपने शहर का बल्कि देश का नाम रोशन किया है. देश के लिए 13 गोल्ड मेडल जीतकर लाने वाले दीपक को कालाढूंगी की जनता ने गोल्डन मैन की उपाधि से नवाजा है. लेकिन दीपक का कहना है कि सरकार खेलों को लेकर जागरूक नहीं है.

छोटे शहर के दीपक बने अपने शहर के GOLDEN MAN

पढ़ें: ट्रक की चपेट आए बाइक सवार पति-पत्नी समेत तीन बच्चे, 4 साल की बच्चे की मौत, अन्य घायल

दीपक नेगी प्राइवेट नौकरी करते हैं. वो गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में अकाउंट मैनेजर के पद पर हैं. दीपक बताते हैं कि दिन- रात मेहनत करने के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने बताया कि उनकी शिक्षा भी कस्बे कालाढूंगी से हुई है और उन्होंने खेलकूद की प्रैक्टिस भी गली कूचों से ही की. दीपक अब तक देश के नाम 8 गोल्ड मेडल ला चुके हैं साथ ही एक कास्य पदक भी जीत चुके हैं.

बता दें कि दीपक ने कालाढूंगी के एक साधारण परिवार में जन्म लिया और प्रारम्भिक शिक्षा कालाढूंगी से लेकर आगे की पढ़ाई डी एस बी परिसर नैनीताल से की. जिसके बाद उन्होंने गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में अकाउंट मैनेजर के पद पर काम किया. दीपक ने खेलकूद की प्रैक्टिस भी गली कूचों से ही की. दीपक अब तक देश के नाम 13 गोल्ड मेडल कर चुके हैं.

दीपक नेगी ने बताया कि उन्होंने 6 देशों में जाकर पदक जीते हैं, जिसके चलते उन्हें कालाढूंगी की जनता ने कालाढूंगी के गोल्डन मैन के नाम से नवाजा है, लेकिन सरकार खेलों को लेकर जागरूक नहीं है. उनका कहना है कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है पर यहां की प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है.

Intro:कालाढूंगी निवासी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक नेगी ने विदेशों मैं मास्टर्स गेम्स मैं 23 पदक जीतकर देश और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विदेशों मैं देश के लिए 13 गोल्ड मैडल जीतकर लाने पर कालाढूंगी की जनता ने उन्हें कालाढूंगी का गोल्डन मैन की उपाधि से नवाजा है।Body:कालाढूंगी के निवासी दीपक नेगी कालाढूंगी के एक साधारण परिवार मैं जन्म लिया और प्रारम्भिक शिक्षा कालाढूंगी से लेकर स्नातकोत्तर डी एस बी परिसर नैनीताल से किया और उसके बाद दिल्ली के फोर्टिस हॉस्पिटल मैं अकाउंटेंट के पद कार्य किया। उसके बाद मास्टर्स गेम्स मैं विदेशो मैं धूम मचाई । दीपक नेगी अभी तक 6 देश जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड, मलेशिया, थाईलैंड, इटली, देशो का अबतक 8 दौरा कर चुके है जिसमे उन्होंने 13 स्वर्ण, 3 रजत, 7 कांस्य पदक जीतकर देश और कालाढूंगी का नाम रोशन कर चुके है। दीपक नेगी ने लंबी कूद, त्रिकुद, बाधक दौड़ मैं देश के पदक जीत चुके है। दीपक नेगी को फोर्टिस हॉस्पिटल विदेशों मैं खेलने के हॉस्पिटल प्रायोजित करता है। दीपक नेगी अभी तक सरकार की उपेक्षाओं का शिकार हुए , उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने दीपक नेगी को आर्थिक सहायता करने का आश्वाशन दे चुके है पर अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है।Conclusion:कालाढूंगी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक नेगी ने बताया कि उन्होंने 6 देशों मैं जाकर पदक जीते है जिसके चलते उन्हें कालाढूंगी की जनता ने कालाढूंगी का गोल्डन मैन के नाम से जानते है। दीपक नेगी ने बताया कि सरकार खेलों को लेकर जागरूक नही है। उत्तराखंड मैं प्रतिभाओं की कमी नही है लेकिन यहां की प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.