ETV Bharat / state

कॉर्बेट में हॉर्नबिल की संख्या में आई कमी, ये है वजह - हॉर्नबिल पक्षी

विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में देश-विदेश से पर्यटक बाघों के साथ ही पक्षियों के दीदार के लिए भी पहुंचते हैं. वहीं, पक्षियों में सबसे ज्यादा सुंदर जिसको पक्षियों का टाइगर कहते है, हॉर्नबिल की प्रजाति को देखने के लिए भी पक्षी प्रेमी कॉर्बेट पार्क पहुंचते हैं. लेकिन इस बार हार्नबिल पक्षी ना दिखाई देने से कई लोग चिंता जाहिर कर रहे हैं.

ramnagar
कॉर्बेट में हॉर्नबिल की संख्या में देखने को मिल रही कमी
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 3:18 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट पार्क में 600 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां हैं उनमें सबसे सुंदर प्रजाति हॉर्नबिल पक्षी की है जो हर नाले, नदियों के किनारे मछलियों का शिकार करते हुए दिखाई देती थी. मगर अब यहां लंबे समय से हॉर्नबिल नहीं दिखाई दे रही हैं, अंदाजा है कि लॉकडाउन के बाद जंगल में मानव दखल से पक्षी ने दूरी बना ली है.

पढ़ें- रामनगर में दिखी इंडियन ग्रे हॉर्नबिल पक्षी, जानिए क्या कहते हैं जानकार

इस मामले में पक्षी प्रेमी राजेश भट्ट कहते है कि वास्तव में हार्नबिल एक दुलर्भ प्रजाति का पक्षी है, जिसकी संख्या लगातार कम होती जा रही है. इन पक्षियों के लिए जो कॉर्बेट लैंडस्केप है इनके लिए बहुत सुरक्षित स्थान है. उन्होंने कहा कि मानसून में न दिखाई देना इस वर्षा ऋतु में इसकी एक वजह ये भी है कि लोकल माइग्रेशन में भी ये पक्षी रहते है. शीतकालीन इनके प्रजनन का समय होता है जिस उस वक्त ये बहुतायात मात्रा में दिखाई देती हैं.

कॉर्बेट में हॉर्नबिल की संख्या में देखने को मिल रही कमी.

वहीं, इस विषय में कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक राहुल कुमार का कहना है कि कॉर्बेट पार्क में 600 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां हैं, जिनमें हॉर्नबिल भी शामिल है. राहुल कुमार ने कहा कि समय और सीजन के हिसाब से बहुत सारे पक्षी एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. बहुत सारे पक्षी ठंड में दिखते हैं, तो बहुत सारे पक्षी बारिश में दिखते हैं. वहीं, कई पक्षियों को गर्मियों में देखा जाता है. वहीं कॉर्बेट में हॉर्नबिल की कमी की बात को उन्होंने नकारते हुए कहा कि जहां तक हॉर्नबिल का सवाल है तो कॉर्बेट क्षेत्र के हर कोने पर कई जगह लगातार दिखाई दे रही हैं और ऐसे कोई संकेत नहीं है कि हम कह सकेंगे हार्नबिल की कॉर्बेट में कमी हो गई है या हॉर्नबिल कॉर्बेट से गायब हो गई है. हॉर्नबिल अच्छी तादात में कॉर्बेट में मौजूद है.

रामनगर: कॉर्बेट पार्क में 600 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां हैं उनमें सबसे सुंदर प्रजाति हॉर्नबिल पक्षी की है जो हर नाले, नदियों के किनारे मछलियों का शिकार करते हुए दिखाई देती थी. मगर अब यहां लंबे समय से हॉर्नबिल नहीं दिखाई दे रही हैं, अंदाजा है कि लॉकडाउन के बाद जंगल में मानव दखल से पक्षी ने दूरी बना ली है.

पढ़ें- रामनगर में दिखी इंडियन ग्रे हॉर्नबिल पक्षी, जानिए क्या कहते हैं जानकार

इस मामले में पक्षी प्रेमी राजेश भट्ट कहते है कि वास्तव में हार्नबिल एक दुलर्भ प्रजाति का पक्षी है, जिसकी संख्या लगातार कम होती जा रही है. इन पक्षियों के लिए जो कॉर्बेट लैंडस्केप है इनके लिए बहुत सुरक्षित स्थान है. उन्होंने कहा कि मानसून में न दिखाई देना इस वर्षा ऋतु में इसकी एक वजह ये भी है कि लोकल माइग्रेशन में भी ये पक्षी रहते है. शीतकालीन इनके प्रजनन का समय होता है जिस उस वक्त ये बहुतायात मात्रा में दिखाई देती हैं.

कॉर्बेट में हॉर्नबिल की संख्या में देखने को मिल रही कमी.

वहीं, इस विषय में कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक राहुल कुमार का कहना है कि कॉर्बेट पार्क में 600 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां हैं, जिनमें हॉर्नबिल भी शामिल है. राहुल कुमार ने कहा कि समय और सीजन के हिसाब से बहुत सारे पक्षी एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. बहुत सारे पक्षी ठंड में दिखते हैं, तो बहुत सारे पक्षी बारिश में दिखते हैं. वहीं, कई पक्षियों को गर्मियों में देखा जाता है. वहीं कॉर्बेट में हॉर्नबिल की कमी की बात को उन्होंने नकारते हुए कहा कि जहां तक हॉर्नबिल का सवाल है तो कॉर्बेट क्षेत्र के हर कोने पर कई जगह लगातार दिखाई दे रही हैं और ऐसे कोई संकेत नहीं है कि हम कह सकेंगे हार्नबिल की कॉर्बेट में कमी हो गई है या हॉर्नबिल कॉर्बेट से गायब हो गई है. हॉर्नबिल अच्छी तादात में कॉर्बेट में मौजूद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.