हल्द्वानी: प्रदेश में वन्यजीवों की मौत की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला तराई पश्चिमी वन प्रभाग के कालाढूंगी के धमोला बन्ना खेड़ा रेंज का है. जहां वनकर्मियों को गश्त के दौरान आज सुबह एक गुलदार का शव मिला है. वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वनकर्मियों के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मौत की वजह आपसी संघर्ष बताया जा रहा है.
बता दें कि आज सुबह वनकर्मी कालाढूंगी क्षेत्र में गश्त पर थे. इस दौरान वन कर्मियों ने गुलदार का शव देखाई दिया. जिसके बाद वन कर्मियों ने गुलदार की शव की सूचना उच्च अधिकारियों को दी.
पढ़ें: एक हफ्ते से लापता ढाबे का कुक, बूढ़ी मां समेत पत्नी-बच्चे कर रहे इंतजार
वहीं, गुलदार की मौत की सूचना से वन महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं, प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी संघर्ष में मौत का लग रहा है. वनकर्मियों ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.